उपवास से ज्यादा कठिन आयंबिल : देवेन्द्र प्रभाजी

Ayambil more difficult than fasting: Devendra Prabhaji
हैदराबाद, उपवास से ज्यादा आयंबिल तप करना मुश्किल होता है। इस पर्व के अंतर्गत 9 दिन आराधना सहित ब्रह्मचर्य नियम का पालन किया जाता है।
 
उक्त उद्गार अवंति नगर स्थित शील चन्दन स्वाध्याय भवन में साध्वी चन्दन बालाजी म.सा. आदि ठाणा-4 के सानिध्य में आयोजित प्रवचन सभा में साध्वी देवेन्द्रप्रभाजी म.सा. ने दिये। साध्वीजी ने कहा कि जिस प्रकार जैन धर्मावलंबियों के लिए पर्वाधिराज पर्युषण पर्व का महत्व होता है उसी प्रकार वर्षभर में नौ-नौ दिनों के लिए मनाये जाने वाले पर्व आसोज व चैत्र मास की शाश्वत ओलीजी का है। ओलीजी पर्व में तपस्या हेतु नौ दिन आयंबिल तप किया जाता है। आयंबिल का खाना स्वाद रहित, लूका-फीका एवं समय एक साथ बैठकर खाना होता है। कई तपस्वी कहते भी हैं उपवास से ज्यादा आयंबिल तप करना मुश्किल होता है। इस पर्व के अंतर्गत 9 दिन आराधना सहित ब्रह्मचर्य नियम का पालन किया जाता है।
 
अवसर पर साध्वी धर्मज्योतिजी म.सा. ने कहा कि मानव अनादि काल से कुसंस्कारों के वशीभूत होकर अपना पुरूषार्थ पाप कर्मों में लगाता है। जिस प्रकार जितने गहरे भाग में पांव में कांटा चुभता है उतने ही गहरे भाग में सुई से कांटा निकाला जाता है। उसी प्रकार आत्मा को अशुभ कर्मों से बाहर निकलने हेतु गहरे पुण्य का पुरुषार्थ करना पड़ता है।
 
प्रचार संयोजक जसराज देवड़ा धोका ने बताया कि आज सुश्रावक दलीचन्द भंडारी परिवार से वीरचंद, अशोक कुमार, प्रवीण कुमार के सौजन्य से 50 भक्तों के संघ ने साध्वीवृंद के दर्शन वंदन किये। समिति व संपूर्ण चातुर्मास के लाभार्थी जसराज भंवरलाल उमेश निमेश देवड़ा धोका परिवार ने संघ का अभिनंदन व बहुमान किया। बल्लारी जैन स्थानक संघ के अध्यक्ष केवलचंद विनायकिया, मंत्री रूपचन्द पारख ने गुरू पुष्कर जयंती महोत्सव की पत्रिका समिति व लभार्थी परिवार को आर्पित की। सभा में जवेरीलाल भंडारी, बाबुलाल लूंकड़, ममता भंडारी व सुरेश पारख ने गुरूणी मैया का गुणानुवाद किया। लाभार्थी परिवार ने अशोकभंडारी, राजकुमार पारख, अरूण कानूंगा, विनोद बच्छावत मुथा, महावीर श्रीश्रीमाल द्वारा अभिनंदन पत्र दिया गया। आज करीब 40 आयंबिल तप हुए। सभा का संचालन आशीष भंसाली ने किया। कल लाभार्थी परिवार द्वारा गौतम प्रसादी का आयोजन किया गया है। सभी से प्रवचन एवं प्रसाद का लाभ लेने का आग्रह किया गया है।
Comments System WIDGET PACK