विकास कार्यों की समीक्षा की बाबू ने

Babu has reviewed development works
अमरावती, 19 मई
मुख्यमंत्री नारा चंद्रबाबू नायुडू ने कहा कि अमरावती में 24 हजार करोड़ रूपये की लागत से किये जा रहे निर्माण कार्यों को अगले छह माह में पूरा करने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने अाज इन कार्यों की समीक्षा की। साथ ही कई निर्माण कार्यों को देखा।
इस संदर्भ में संवादाताअों से बातचीत करते हुए चंद्रबाबू ने बताया कि अमरावती में 32 जगह सड़क निर्माण कार्य जारी है। अब तक 320 किलो मीटर रोड बिछाया जा चुका है। साथ ही अन्य कार्यों के लिए निविदाएँ अामंत्रित की गयी हैं। गरीबों और मध्यम वर्ग के लिए राजधानी में 5 हजार मकानों का निर्माण किया जा रहा है। एनजीओ कर्मचारियों के लिए 1952 प्लॉट का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही अखिल भारतीय स्तर के अधिकारियों और विधायकों के लिए मकानों का निर्माण कार्य अारंभ हो चुका है। उन्होंने बताया कि शाखा मुरी पार्व, वेंकटायी पालन में नर्सरी का निर्माण किया जायेगा। फिलहाल जिला न्यायालय का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। राजधानी में पार्कों के विकास का काम नगर निगम को सौंपा गया है। यदि राजधानी का निर्माण होता है, तो इससे राज्य सरकार के बजाय वेंद्र सरकार को ही ज्यादा फायदा होगा।  मुख्यमंत्री के साथ जिला व राज्य स्तर के कई अधिकारी व नेता मौजूद थे।
Comments System WIDGET PACK