बाबू ने तेलंगाना तेदेपाइयों से की टेलीकांफ्रेंस

हैदराबाद, 5 जुलाई (विकास जगताप)
अांध्र-प्रदेश के मुख्यमंत्री व तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) की केंद्रीय कमेटी के अध्यक्ष नारा चंद्रबाबू नायुडू ने तेलंगाना तेदेपा नेताअों के साथ टेलीकांफ्रेंस करके राज्य में पार्टी की स्थिति का जायजा लिया।

चंद्रबाबू ने तेदेपा पोलित ब्यूरो सदस्यों, केंद्रीय कमेटी के सदस्यों, प्रदेश कार्यकारिणी, अनुबंधित संघों के अध्यक्षों, पार्टी के जिला अध्यक्षों, निर्वाचन क्षेत्रों के प्रभारियों व तीन सदस्यीय कमेटियों अादि के साथ बात की। उन्होंने जल्द ही हैदराबाद  अाने व बैठक करने की जानकारी भी दी और प्रदेश के सभी 119 निर्वाचन क्षेत्रों में बूथ स्तर पर पार्टी को संस्थागत रूप से मजबूत करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने सभी तेदेपाइयों को जनता में रहकर लोगों की समस्याअों को दूर करने के लिए सरकार पर दबाव बनाने हेतु कार्य करने के भी निर्देश दिये।

इसके अलावा चंद्रबाबू ने अारोप लगाते हुए कहा कि सरकार की जनविरोधी नीतियो के खिलाफ जनता के पक्ष में खड़े होकर अांदोलन करें। तेदेपा प्रदेश अध्यक्ष एल. रमणा ने तेदेपा की राज्य में स्थिति की जानकारी दी और हाल ही में किये गये अांदोलनों  से भी अवगत कराया।
Comments System WIDGET PACK