भाजपा विधायक ने पुलिस अधीक्षक पर लगाया हत्या की साजिश का अारोप

बांदा (उ.प्र.), 1 जुलाई-(भाषा)
उत्तर-प्रदेश की तिंदवारी सीट से सत्तारूढ़ भाजपा के विधायक बृजेश कुमार प्रजापति ने बांदा जिले में तैनात पुलिस अधीक्षक पर बालू माफियाअों से साठ-गांठ करके ख्रुद की हत्या की साजिश रचने का अारोप लगाया है। विधायक ने अपने  फेसबुक  अकाउंट पर कल डाली गयी पोस्ट में पुलिस अधीक्षक शालिनी पर अवैध बालू खनन कराने और बालू माफियाअों को उकसा कर दो बार सड़क दुर्घटना करवा कर खुद की हत्या करवाने की नर्किंम कोशिश करने का भी अारोप लगाया है।

विधायक ने सोशल मीडिया में अपनी इस पोस्ट के साथ गत दो फरवरी को अपने लेटर पैड पर पुलिस अधीक्षक के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी अादित्यनाथ को भेजे गये पुराने शिकायती पत्र को भी टैग किया है। विधायक प्रजापति ने अपनी फेसबुक पोस्ट में कहा लम्बे समय से पुलिस अधीक्षक बांदा शालिनी मेरी हत्या की साजिश रच रही हैं। गोली मारने के साथ वो एक्सीडेंट में भी मेरी हत्या करा देना चाहती थीं। दो बार एक्सीडेंट की कोशिश की, पर असफल हुईं। मेरे साथ कभी भी कुछ भी हो सकता हैं और उसकी जिम्मेदार पुलिस अधीक्षक शालिनी और उनके चहेते बालू माफिया होंगे। 

उन्होंने अारोप लगाया कि पुलिस अधीक्षक जिले की प्रत्येक खदान से 10 लाख रूपये प्रतिमाह वसूली करती हैं, थानाध्यक्षों की नियुक्ति में कम से कम पाँच लाख रूपये रिश्वत लेती हैं। हर थाना क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक की सहमति से अवैध खनन हो रहा है। अगर उपजिलाधिकारी या तहसीलदार रात में अवैध खनन की जाँच करने जाते हैं तो पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सम्बान्धित थाने के पुलिसकर्मी बालू माफिया को पहले ही बता देते हैं, जिससे वे बच जाते हैं। इस बीच, पुलिस अधीक्षक शालिनी से अाज जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।
Comments System WIDGET PACK