कमजोर माँग से चाँदी फिसली, सोने का भाव स्थिर

bullen market rates in india
नई दिल्ली, 18 जून
उपभोवÌता उद्योगों की ओर से उठाव घटने से चाँदी 160 रूपये गिरकर 41,190 रूपये प्रति किलोग्राम पर अा गयी। वहीं, छिटपुट सौदों के बीच सोने का भाव स्थिर रहा।
कारोबारियों ने कहा कि औद्योगिक इकाइयों और सिवÌका निर्माताअों की कमजोर माँग से चाँदी में गिरावट अाई। हालाँकि, वैश्विक स्तर पर बेहतर रूख के बावजूद छिटपुट सौदों के बीच सोना 31,800 रूपये प्रति दस ग्राम पर स्थिर रहा। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में, सोना 0.04 प्रतिशत बढ़कर 1,279.40 डॉलर प्रति अौंस रहा। अमेरिका एवं चीन के बीच व्यापार मोर्च पर टकराव की अाशंकाअों के बीच सोना सुरक्षित निवेश के विकल्प के रूप में बना रहा।
राष्ट्रीय राजधानी में, चाँदी हाजिर 160 रूपये रूपये गिरकर 41,190 रूपये प्रति किलोग्राम रह गयी, जबकि साप्ताहिक डिलीवरी 65 रूपये गिरकर 40,135 रूपये प्रति किलोग्राम पर रही।     हालाँकि, चाँदी सिवÌका लिवाल और बिकवाल ¯ामश: 76,000 और 77,000 रूपये प्रति सैकड़ा के पूर्वस्तर पर ही बने रहे।
वहीं दूसरी ओर, 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना ¯ामश: 31,800 रूपये और 31,650 रूपये प्रति दस ग्राम के अपने पिछले स्तर पर ही कायम रहा। शनिवार को चाँदी 390 रूपये लुढ़क गयी थी। हालाँकि, अाठ ग्राम वाली गिन्नी 24,800 रूपये प्रति इकाई पर ही टिकी रही।
Comments System WIDGET PACK