अदालत में मामलों का निपटारा होने के बाद ही टीअारटी के परिणाम होंगे जारी : कडि़यम

cases in the court
करीमनगर, 12 जून-
उप-मुख्यमंत्री तथा शिक्षा-मंत्री कडि़यम श्रीहरि ने कहा कि अदालत में मामले दर्ज रहने के कारण टीअारटी के परिणाम जारी करने में देरी हो रही है। अदालत में मामले का निपटारा होने के बाद ही इन परिणामों को जारी किया जाएगा। ज़िले के चिगुरूमामिड़ी में नव-निर्मित सरकारी जूनियर कॉलेज भवन का उद्घाटन करने के बाद कडि़यम ने संबोधित करते हुए यह बात कही।
कडि़यम ने अागे कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे गरीब विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाना ही सरकार का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि चार वर्ष के दौरान तेरास सरकार ने 573 गुरूकुल विद्यालयों की स्थापना की है। इसके अलावा 187 गुरूकुल विद्यालयों को जूनियर कॉलेजों के रूप में उन्नत किया गया। अागे कहा कि इस वर्ष से 6.50 लाख विद्यार्थियों को हेल्थ किट वितरित किए जाएँगे। जूनियर कॉलेज के उद्घाटन समारोह में ज़िला परिषद चेयरपर्सन तुला उमा, विधायक सतीश कुमार, एमएलसी पातुरी सुधाकर रेड्डा तथा नारादासू लक्ष्मण राव अादि उपस्थित थे।
Comments System WIDGET PACK