स्वामीनाथन सिफारिशों को लागू नहीं कर रहा केंद्र : सोमी

नेल्लूर, 5 जुलाई-(मिलाप डेस्क)
कृषि-मंत्री सोमीरेड्डी चंद्रमोहन रेड्डी ने अारोप लगाया कि केंद्र सरकार स्वामीनाथ अायोग की सिफारिशों पर अमलावरी नहीं कर रही है। अाज यहाँ मीडिया से बातचीत करते हुए चंद्रमोहन रेड्डी ने कहा कि केंद्र सरकार ने सभी फसलों के लिए बिना सोचे-समझे मनमर्जी से समर्थन मूल्य में वृद्धि की है। उन्होंने कहा कि ए-ग्रेड धान के लिए 3,472 रूपये समर्थन मूल्य घोषित करने की माँग करने पर 1,770 रूपये किया गया। उसी प्रकार सामान्य किस्म के लिए 2,823 रूपये की माँग करने पर 1,750 रूपये किया गया। जवार के लिए 2,939 रूपये की माँग करने पर 2,430 तथा मकई के लिए 2,474 की माँग करने पर 1,700 रूपये घोषित किया गया।

उन्होंने कहा कि अांध्र-प्रदेश सरकार द्वारा स्वामीनाथन अायोग की सिफारिशों की अमलावरी करने की मांग करने पर केंद्र सरकार ने इसकी अनदेखी कर दी। मिर्च तथा हल्दी के मामले में केंद्र सरकार की ओर से कोई सहायता नहीं मिलने के बावजूद राज्य सरकार ने समर्थन मूल्य निर्धारित कर इनकी खरीददारी की है। उन्होंने नाराज़गी जताते हुए कहा कि वास्तविकता की जानकारी लिए बगैर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष कन्ना लक्ष्मीनारायण, वाईएसअार कांग्रेस पार्टी (वाईकांपा) के अध्यक्ष वाई.एस. जगनमोहन रेड्डी एवं जनसेना प्रमुख पवन कल्याण राज्य सरकार की निंदा कर रहे हैं। कावली में कन्ना लक्ष्मीनारायण पर किए गए हमले की मंत्री सोमीरेड्डी ने कड़े शब्दों में निंदा की।
Comments System WIDGET PACK