फसलों को सूखने से बचाएँ अधिकारी : चंद्रबाबू

chandra babu video confrince
चित्तूर, 18 जून
मुख्यमंत्री नारा चन्द्रबाबू नायुडू ने कहा कि फसलों को सूखने से बचाने के लिए जिला अधिकारियों को विशेष ध्यान देना होगा। सोमवार को मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्Öोंसिंग के जरिए बातचीत की। उन्होंने पोलावरम परियोजना सहित निर्माणाधीन परियोजनाअों के बारे में अधिकारियों के साथ समीक्षा की। साथ ही नीरू प्रगति, एचएनएसएस, जीएसएसएस अादि मुद्दों पर विचार किया।
चंद्रबाबू ने निर्माणाधीन परियोजनाअों को जल्द से जल्द पूरा करने तथा 25 मीटर के जलस्तर वाले इलाकों में बोरवेल की खुदायी ना करने के अादेश दिए। रेनगन का निर्माण कर फसलों को सूखने से बचाने का सुझाव भी अधिकारियों को दिया। मुख्यमंत्री ने जिलाधीश प्रद्युम्न से कुप्पम ब्रांत नहर के निर्माण के बारे में जानकारी मांगी। इस पर जिलाधीश ने बताया कि इस नहर के निर्माण के लिए तीन हजार क्यूबिक मीटर मिट्टी की खुदायी की जा चुकी है। निर्माण कार्य तेजी से जारी है। उन्होंने अन्य परियोजनाअों के कार्यों को भी तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए।
Comments System WIDGET PACK