चातुर्मास प्रवेश की निमंत्रण पत्रिका विमोचित

Chaturmas entrance invitation card released 5July2018
श्री महावीर स्वामी जैन संघ, फीलखाना की चातुर्मास प्रवेश की पत्रिका का चन्द्रयशमुनिजी की निश्रा में विमोचन करते हुए तिलकचंद झोटा, जयंतीलाल सोलंकी, चंपालाल चोपड़ा, अशोक वजावत, नेमीचंद झोटा, नरपतराज बंदामुथा, जसराज देवड़ा धोका, मुकेश चौहान, रिद्धीश जागीरदार, कीर्ति श्रीश्रीमाल, विनोद कुमार एवं अन्य।
हैदराबाद, 4 जुलाई-(मिलाप ब्यूरो)
फीलखाना संघ के महावीर भवन में मुनिराज चंद्रयश विजयजी म.सा. व वैराग्य विजयजी म.सा. का चातुर्मास होगा। अाज काचीगुड़ा स्थित श्री शांतिनाथ जिनालय के उपासरे में गुरू भगवंतों का पदार्पण हुअा, जहाँ फीलखाना संघ की चातुर्मास प्रवेश निमंत्रण पत्रिका का विमोचन गुरू भगवंतों के सान्निध्य में किया गया।

अाज यहाँ जारी प्रेस विज्ञप्ति में जसराज देवड़ा धोका ने उक्त जानकारी दी। अवसर पर अायोजित प्रवचन सभा को संबोधित करते हुए चंद्रयश विजयजी म.सा. ने कहा कि अनंत काल से अात्मा सुख-दुःख की अनंत यात्रा में भटक रही है। जिस प्रकार नदी पार करने में पुल सहायक होता है, उसी प्रकार मानव जीवन सहारे के रूप में प्राप्त हुअा है। यह हम पर निर्भर है कि इसे व्यर्थ गंवाएँ या पुण्य व धर्म अाराधना के कार्यों से उज्ज्वल बनाएँ। कर्म सत्ता में उलझना हमारे समाज की विडम्बना है। हमें साधु जीवन के अाचरण व स्वयं के धर्मकार्यों की जानकारी नहीं रहती है। जयणा के अभाव में हम प्रतिदिन सूक्ष्म हिंसा करते हैं। हमें सदैव अपनी लक्ष्मी का सदुपयोग अच्छे कार्यों में करना चाहिए। म.सा. ने अागे कहा कि संसार की कोई भी वस्तु, जिसका बंटवारा हो सकता है, वह कभी सुख का साधन नहीं बन सकती। 18 पापों का सेवन कर कमाया धन स्वप्न के समान होता है। दान व सद्कार्यों में लगाने से ही लक्ष्मी पावन बनती है।

अवसर पर मुकेश चौहान ने बताया कि अागामी 19 जुलाई को गुरू भगवंतों का महावीर भवन में प्रवेश कार्यक्रम रहेगा। तत्पश्चात संघ में सिद्धितप की तपस्या कराई जायेगी। तप में भाग लेने के इच्छुक लोग काचीगुड़ा क्षेत्र में योगेश झाबक से संपर्क कर सकते हैं। चातुर्मास के दौरान गुरूदेव राजेन्द्रसूरीजी की 150वीं क्रियोहदार तिथि व गुरूदेव हेमेन्द्र सूरीश्वरजी की 100वीं जन्म जयंती अत्यंत हर्षोल्लास के साथ तप-त्याग द्वारा मनाई जायेगी। उन्होंने सकल संघ से इन कार्यक्रमों में भाग लेने की अपील की। प्रवचन सभा के पश्चात चातुर्मास प्रवेश की निमंत्रण पत्रिका का विमोचन मुनिराज के सान्निध्य में किया गया। अवसर पर संघ मंत्री तिलकचंद झोटा, ट्रस्टी जयंतीलाल सोलंकी, चम्पालाल चोपड़ा, चातुर्मास व्यवस्था समिति संयोजक अशोक कुमार, सह-संयोजक नेमीचंद झोटा, नरपतराज बंदामुथा, पूर्व मंत्री जसराज देवड़ा धोका, मुकेश चौहान, कीर्ति भाई श्रीश्रीमाल, विनोद कुमार, मदनराज, जसराज सिंघवी, सिद्धार्थ जैन, कांतिलाल खरगांधी, ललित देवड़ा धोका, उत्तमराज चौवाटिया, किशोर बजावट, चम्पालाल पोरनाल, राजू पटवारी, रणजीतमल बैद, रिद्धीश जागीरदार, योगेश झाबक व अन्य उपस्थित थे। कल म.सा. सिकंदराबाद स्थित जैन भवन पधारेंगे।
Comments System WIDGET PACK