एयर इंडिया ने ताईवान का नाम चीनी ताइपे किया चीन ने किया स्वागत

नई दिल्ली/बीजिंग, 5 जुलाई-(भाषा)
सार्वजनिक विमानन कंपनी एयर इंडिया ने सरकार के निर्देश पर अपनी वेबसाइट पर ताईवान का नाम बदलकर चीनी ताइपे कर दिया है। कंपनी के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। चीन ने एयरइंडिया के इस निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि वहाँ परिचालन कर रही कंपनियों को उसके (चीन के) नियमों का पालन करना चाहिए तथा उसकी स्वायत्तता एवं क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करना चाहिए।

चीन ने विभिन्न वैश्विक विमानन कंपनियों द्वारा ताईवान को अलग क्षेत्र बताये जाने पर अापत्तियां व्यक्त की थी। इसके बाद सिंगापुर एयरलाइंस, जापान एयरलाइंस और एयर कनाडा जैसी कंपनियों ने अपनी-अपनी वेबसाइट पर जानकारियों में संशोधन किया। एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा कि वेबसाइट पर ताईवान का नाम बदलने में विदेश मंत्रालय से मिले सुझाव का पालन किया गया है। एयर इंडिया के निर्णय पर प्रतिक्रिया देते हुए चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लु कांग ने कहा कि चीन इसका स्वागत करता है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर हमारी स्थिति स्पष्ट है। भारत एवं अन्य देशों को भी इस मुद्दे पर हमारी स्थिति के बारे में स्पष्ट रहना चाहिए।
Comments System WIDGET PACK