मिशन भगीरथ में तेजी का अादेश

मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने जनता को सुरक्षित पेयजल देने वाले मिशन भगीरथ के निर्माण कार्यों को निर्धारित समयसीमा के अनुसार पूरा करने के अादेश दिये। उन्होंने कहा कि शेडयूल के मुताबिक निर्माण कार्यों को पूरा नहीं करने वाली वार्किंग एजेन्सियों का ठेका रद्द कर दिया जाएगा। विलंब को किसी भी हाल में बर्दाश्त करने सरकार तैयार नहीं है। उन्होंने गाँवों तक पानी देने के अलावा गाँवों के भीतर भी घर-घर पानी देने काले कार्यों को भी समानांतर रूप से करने अादेश दिये। कुछ क्षेत्रों में धीमी गति से निर्माण कार्य होने पर असंतोष व्यक्त करते हुए केसीअार ने तेजी से कार्यों को पूरा करने के लिए अधिकारियों को पहल करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने दिन-रात काम होने वाली कालेश्वरम परियोजना से प्रेरणा लेकर मिशन भगीरथ को भी पूरा करने को कहा।

केसीअार ने अाज प्रगति भवन में अधिकारियों के साथ बैठक कर मिशन भगीरथ के निर्माण कार्यों की समीक्षा की। जिला व विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के हिसाब से निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए केसीअार ने याद दिलाया कि उन्होंने अगले चुनावों तक घर-घर सुरक्षित पेयजल देने का वादा किया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में हज़ारों गाँवों में पेयजलापूर्ति की जा रही है। शेष गाँवों को भी अागामी अगस्त माह तक पानी दिया जाना चाहिए। उन्होंने जरूरत के मुताबिक तीन शिफ्टों में काम करने के अादेश भी दिये। उन्होंने कहा कि वार्किंग एजेन्सियों को काम देने के बावजूद अधिकारियों को  भी निर्माण कार्यों  पर नज़र रखना अनिवार्य है। साथ ही गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं करना होगा। बैठक के दौरान केसीअार ने सभी जलाशयों में पेयजल जरूरतों के लिए जल का भंडारण अनिवार्य रूप से करने के बाद ही शेष जल किसानों को देने के अादेश दिये।










Comments System WIDGET PACK