कोलंबिया के कोच को इंग्लैंड के खिलाफ फाउल का मलाल

मास्को, 4 जुलाई-(एपी)
अाठ पीले कार्ड, एक बार सिर से प्रहार, विरोध करते हुए रैफरी के चारों ओर जुटे खिलाड़ी, मैदान पर दांव पर लगी खेल भावना, मैच का फैसला पेनल्टी शूटअाउट में, इंग्लैंड और कोलंबिया के बीच विश्व कप मैच कुछ बुरी चीजों के बिना अधिक अच्छा होता और ऐसा मानने वालों में कोलंबिया के कोच जोस पेकरमैन भी शामिल हैं। उन्होंने कहा, `जब मैच में इतने सारे फाउल और रूकावट होती हैं तो मुझे लगता है कि यह अच्छा नहीं होता।'  पेकरमैन ने कहा, `हमें सिर्फ कोलंबिया के खिलाड़ियोें को ही नहीं देखना चाहिए। हमें इंग्लैंड के खिलाड़ियोें को भी देखना चाहिए।' 

कई मौकों पर मैच पर नियंत्रण रखने में जूझते दिखे अमेरिका के रैफरी मार्क गीगर ने कोलंबिया के खिलाड़ियोें को छह पीले कार्ड दिखाए। इसमें से चार पीले कार्ड 12 मिनट के उस अंतराल के दौरान दिखाए गए जब कोलंबिया के मिडफील्डर कार्लास सांचेज ने इंग्लैंड के स्ट्राइकर और कप्तान हैरी केन को पेनल्टी बॉक्स के अंदर गिराया और इंग्लैंड को पेनल्टी दी गई। केन ने इस पर गोल दागा। इंग्लैंड के जोर्डन हेंडरसन और जेसी लिंगार्ड को भी पीले कार्ड दिखाए गए। मैच का पहला पीला कार्ड विलमार बारियोस को दिखाया गया, जिन्होंने हेंडरसन की छाती पर सिर मारा, जिससे इंग्लैंड का यह मिडफील्डर मैदान पर गिर गया।
Comments System WIDGET PACK