दिगंबर जैन समाज का क्षमापना सम्मेलन आज

Digambar Jain Samaj forgiveness conference
हैदराबाद,  श्री दिगंबर जैन संस्था द्वारा पर्युषण पर्व के तहत क्षमापना सम्मेलन का आयोजन रविवार, 11 सितंबर को आशापुरा, कैसरबाग स्थित श्री 1008 चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर में किया जायेगा।

आज यहाँ श्री दिगंबर जैन संस्था के कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण पांड्या द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, श्री दिगंबर जैन समाज के पर्युषण पर्व गत 31 अगस्त से 9 सितंबर तक मनाया गया। इसमें कई उपवास हुए तथा सामूहिक पारणा श्री महावीर दिगंबर जैन भवन में हुआ। अवसर पर पंडित राकेश जैन द्वारा दस धर्म के बारे में प्रवचन दिया गया। इसी श्रृंखला में रविवार, 11 सितंबर को क्षमापना सम्मेलन का का आयोजन दिगंबर जैन मंदिर, कैसरबाग में किया जायेगा।

अवसर पर श्रीजी की सवारी श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर, बेगम बाजार से निकलकर जैन मंदिर, केसर बाग आगापुरा में दोपहर 3 बजे पहुँचेगी। यहाँ भगवान के अभिषेक, रत्नत्रय एवं श्री जी के समोशरणजी की पुष्पमाला एवं अभिषेक की बोलियां व अन्य कार्यक्रम होंगे। अवसर पर तीन से अधिक उपवास करने वाले तपस्वियों का सम्मान किया जायेगा। अवसर पर 80 वर्ष से अधिक आयु वाले समाज बंधुओं तथा पंडित राकेश जैन का सम्मान किया जायेगा। भगवान की सामूहिक आरती व प्रचवन के साथ क्षमापना सम्मेलन का आयोजन होगा। अध्यक्ष विनोद बज, मंत्री राजेश पाटनी, सह-मंत्री पंकज छाबड़ा, कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण पांड्या ने क्षमापना सम्मेलन की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया।
Comments System WIDGET PACK