दिल्ली में फिर छिड़ा केजरी का दंगल

dillee mein phir chhida kejaree ka dangal

अाज राजनिवास तक मार्च करेगी अाप
 नई दिल्ली, 12 जून-(भाषा)
अाप ने पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल की उप-राज्यपाल अनिल बैजल से दिल्ली सरकार के अधिकारियों की अांशिक हड़ताल खत्म कराने सहित अन्य माँगों को पूरा करवाने के लिये कल शाम मुख्यमंत्री अावास से राजनिवास तक शांति मार्च करने का फैसला किया है। केजरीवाल और तीन अन्य मंत्री कल से इन माँगों को लेकर राजनिवास में धरने पर बैठे हैं। केजरीवाल के साथ धरने पर बैठे स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन द्वारा राजनिवास में ही अाज से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर जाने की घोषणा के बाद अांदोलन की रणनीति के लिये हुई अाप विधायकों की अपात बैठक में यह फैसला किया गया। पार्टी के प्रववÌता पंकज गुप्ता ने बताया राजनिवास में सत्येन्द्र जैन का अनिश्चितकालीन उपवास शुरू होने के बाद हम सभी कल शाम चार बजे जनता के साथ यहाँ (मुख्यमंत्री अावास) एकत्र होकर राजनिवास तक पैदल मार्च करेंगे और फिर वहीं पर धरना देंगे। उल्लेखनीय है कि राजनिवास में केजरीवाल के धरने के बीच अाज फ्लैगस्टाफ रोड स्थित मुख्यमंत्री अावास के सामने अाप विधायकों के साथ जुटी पार्टी समर्थकों की भीड़ ने अांदोलन शुरू कर दिया था। पार्टी कार्यकर्ताअों ने सड़क पर ही जंतर-मंतर की तर्ज पर मंच बनाकर केजरीवाल की तीनों माँगें पूरी होने तक अांदोलन का अागाज कर दिया।
लगभग एक घंटे तक चली बैठक के बाद पार्टी प्रववÌता पंकज गुप्ता ने बताया कि केजरीवाल सरकार द्वारा उप-राज्यपाल से ऐसी कोई माँग नहीं की गयी है, जिसे पूरा करने में किसी तरह की तकनीकी बाधा हो। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के असहयोग की वजह से सरकार के जनहित से जुड़े सभी काम लंबित हैं, इसलिये केजरीवाल बैजल से अपने अधिकारों का प्रयोग कर अधिकारियों की अांशिक हड़ताल खत्म कराने की माँग कर रहे हैं। गुप्ता ने कहा कि इसी तरह घर में ही राशन पहुँचाने की सेवा पर मंजूरी नहीं देने से जनता को हो रही परेशानी को देखते हुए केजरीवाल ने इस योजना को मंजूरी देने की माँग की है। उन्होंने कहा कि इन मामूली माँगों को लेकर स्वयं मुख्यमंत्री और तीन अन्य मंत्रियों को धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है, यह बेहद दुखद है।
Comments System WIDGET PACK