38 रनों से जीता इंग्लैंड -सीरीज में 2-0 से अागे

england won by 38 runs

कार्डिफ, 17 जून-(भाषा)
इंग्लैंड नेजेसन रॉय (120 रन) के शतक और कार्यवाहक कप्तान जोस बटलर के तेजी से बनाये गये नाबाद 91 रन से यहाँ दूसरे एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच में अॉस्ट्रेलिया को 38 रन से हरा दिया।
इग्लैंड ने अाठ विकेट पर 342 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में अॉस्ट्रेलियाई टीम शान मार्श के 131 रन की शतकीय पारी के बावजूद 304 रन पर सिमट गयी। विश्व चैम्पियन अॉस्ट्रेलियाई टीम पाँच मैचों की सीरीज में 0-2 से पिछड़ रही है, उसे बुधवार को ओवल में शुरूअाती मैच में तीन विकेट से हार का मुँह देखना पड़ा था। यह अॉस्ट्रेलिया की पिछले अाठ वनडे में सातवीं हार है। सलामी बल्लेबाज मार्श ने 131 रन बनाये, जिसके लिये उन्होंने 116 गेंद का सामना किया, जिसमें 10 चौके और तीन छवÌके जड़े थे। यार्वशर के तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट (53 रन देकर चार विकेट) और लेग स्पिनर अादिल राशिद (70 रन देकर तीन विकेट) ने मिलकर सात विकेट हासिल किये जिससे इंग्लैंड ने 17 गेंद रहते जीत हासिल की।
अॉस्ट्रेलिया के लिये एशटन एगर ने 46 और ग्लेन मैवÌसवेल ने 31 रन बनाये। वहीR इंग्लैंड की पारी में रॉय ने अपना 60 वनडे में पाँचवाँ शतक पूरा करने के लिये 97 गेंद का सामना किया, जिसमें नौ चौके और दो छवÌके शामिल थे। उन्होंने 36वें ओवर में अाउट होने के बाद 108 गेंद में 12 चौके और दो छवÌके से 120 रन बनाये। वहीR विकेटकीपर बटलर ने 70 गेंद में अाठ चौके और दो छवÌके से नाबाद 91 रन जोड़े। जानी बेयरस्टो ने 42, एलेवÌस हेल्स ने 26 और जो रूट ने 22 रन का योगदान दिया।
Comments System WIDGET PACK