जिलाधीश को भूत का डर

हैदरबाद, 15 अगस्त-(कुमार)
अक्सर सुर्खियों में रहने वाली वरंगल जिलाधीश अाम्रपाली एक बार अपने बयानों को लेकर चर्चा का कारण बनीं।

जिलाधीश का कहना है कि उन्हें भूत से डर लगता है। इतना ही नहीं, उनके घर की पहली मंजिल पर भूत रहता भी है। अाम्रपाली ने बताया कि गत 10 अगस्त को वरंगल जिलाधीश कैम्प कार्यालय के निर्माण के लिए शिलान्यास हुए 133 वर्ष पूरे हुए। इस संदर्भ में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने उनके कैम्प बंगले को लेकर कहा कि उनसे पूर्व वहाँ काम करने वाले जिलाधीशों ने बताया है कि बंगले की पहली मंजिल पर भूत है। उन्होंने रात में वहाँ सोने से मना भी किया। अाम्रपाली ने कहा कि उस बंगले के इतिहास की जाँच करने के बाद जानकारी मिली कि जॉर्ज पामर नामक व्यक्ति ने उस बंगले का निर्माण करवाया है। वह निजाम सरकार में बड़ा अभियंता था। अभियंता की पत्नी ने वरंगल जिलाधीश कैम्प कार्यालय निर्माण कार्यों का उद्घाटन किया।

अाम्रपाली ने अागे बताया कि जिलाधीश के रूप में जिम्मेदारी संभालने के बाद उन्होंने बंगले की पहली मंजिल पर जाकर इधर-उधर पड़े सामानों को ठीक तरह से संवारा। फिर भी वे भूत के डर से वहाँ सोने से डरती हैं। बारिश होने पर उनके बंगले में कई जगह से पानी भी टपकता है। जिलाधीश अाम्रपली का भूत का डर अब लोगों के लिए चर्चा का विषय बना हुअा है।
Comments System WIDGET PACK