सोना 32,000 रूपये के स्तर पर

Gold @ Rs 32,000
नई दिल्ली, 23 मई
मजबूत वैश्विक रूख के बीच स्थानीय अाभूषण कारोबारियों की लिवाली बढ़ने से अाज दिल्ली सर्राफा बाज़ार में सोने का भाव 120 रूपये चढ़कर 32,000 रूपये प्रति दस ग्राम के स्तर को छू गया।
औद्योगिक इकाइयों एवं सिवÌका निर्माताअों के उठाव बढ़ाने के कारण चांदी की कीमत भी 300 रूपये की तेजी के साथ 41,400 रूपये प्रति किलोग्राम हो गयी। बाज़ार सूत्रों ने कहा कि डॉलर के मुकाले रूपये का अवमूल्यन होने सोने का अायात महंगा होने तथा घरेलू हाजिर बाज़ार में फुटकर माँग को पूरा करने के लिए स्थानीय अाभूषण कारोबारियों की लिवाली बढ़ने से सोने की तेजी को समर्थन मिला। अमेरिका चीन में व्यापार वार्ता के नतीजे को लेकर अनिश्चितता एवं विदेशों में डॉलर में मामूली तेजी अाने के बीच सोने में तेजी देखी गई। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में, सोना 0.12 प्रतिशत चढ़कर 1,292.20 डॉलर प्रति अौंस हो गया। दिल्ली में, 99.9 प्रतिशत तथा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 120-120 रूपये बढ़कर ¯ामश: 32,000 रूपये और 31,850 रूपये प्रति दस ग्राम हो गया। कल के कारोबार में इसमें पाँच रूपये की तेजी अाई थी। हालाँकि , अाठ ग्राम वाली गिन्नी 24,800 रूपये प्रति इकाई के पूर्वस्तर पर टिकी रही।
Comments System WIDGET PACK