सोना फिसला, चाँदी लुढ़की

नई दिल्ली , 2 जुलाई-(भाषा)
कमजोर वैश्विक रूख के बीच स्थानीय अाभूषण कारोबारियों की नरम माँग से अाज दिल्ली सर्राफा बाज़ार में सोना 20 रूपये गिरकर 31,400 रूपये प्रति दस ग्राम पर रहा। औद्योगिक इकाइयों एवं सिक्का निर्माताअों के उठाव घटने से चाँदी पर दबाव देखा गया। चाँदी 250 रूपये गिरकर 40,350 रूपये प्रति किलोग्राम रह गयी। 

बाज़ार सूत्रों ने कहा कि अमेरिकी मुद्रा के मजबूत रहने के साथ वैश्विक स्तर पर सोने में नरम रूख रहा। पिछले हफ्ते अाए अमेरिकी मुद्रास्फीति के अाँकड़ों ने फेडरल रिजर्व के भविष्य में ब्याज दरों में वृद्धि किए जाने के नजरिये का समर्थन किया, जिसके चलते डॉलर मजबूत हुअा।  वैश्विक स्तर पर, सिंगापुर में सोना 0.37 प्रतिशत गिरकर 1,247.80 डॉलर प्रति अौंस पर रहा।
Comments System WIDGET PACK