स्थानीय माँग घटने से सोना 170 रूपये टूटा

नई दिल्ली, 29 जून-(भाषा)
वैश्विक स्तर पर कमजोरी के रूख तथा स्थानीय माँग घटने से दिल्ली सर्राफा बाज़ार में सोना अाज 170 रूपये टूटकर 31,480 रूपये प्रति दस ग्राम पर अा गया। कारोबारियों ने कहा कि इसके अलावा रूपया कारोबार के दौरान 69.10 प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर से सुधरकर 68.36 प्रति डॉलर पर पहुँचा, जिससे सोने की कीमतों पर दबाव रहा। कल रूपया 68.79 प्रति डॉलर के अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुअा था। बिकवाली दबाव में चाँदी की चमक भी घट गई। औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का विनिर्माताअों की माँग घटने से चाँदी 200 रूपये और टूटकर 40,600 रूपये प्रति किलोग्राम पर अा गई। कारोबारियों ने कहा कि कमजोर वैश्विक रूख से घरेलू हाजिर बाज़ार में पीली धातु को लेकर उत्साह की कमी थी। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉक में कल सोना 0.29 प्रतिशत टूटकर 1,248 डॉलर प्रति अौंस पर अा गया। चाँदी 0.22 प्रतिशत के नुकसान से 15.98 डॉलर प्रति अौंस पर अा गई। दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता 170-170 रूपये के नुकसान से क्रमश : 31,480 रूपये और 31,330 रूपये प्रति दस ग्राम पर अा गया।  कल के कारोबार में सोना 80 रूपये चढ़ा था। अाठ ग्राम की गिन्नी के भाव 24,800 रूपये प्रति इकाई पर कायम रहे।
Comments System WIDGET PACK