विद्यार्थियों के लिए मार्गदर्शन कार्यक्रम अायोजित

बीदर, 4 जुलाई-(संजय दंतकाले)
विद्यार्थियों के उज्वल भविष्य निर्माण के लिए शहर की गुरूनानक शिक्षण संस्था के तत्वावधान में स्थानीय झीरा फंक्शन हाल में मार्गदर्शन कार्यक्रम का अायोजन किया गया। 10वीं तथा पीयूसी-2 के विद्यार्थियों के लिए अायोजित इस कार्यक्रम में अाईअाईटी के जानकारों तथा अन्य भाषा विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।

हैदराबाद की एसेंट अकादमी के अनुभवी तज्ञ कृष्ण किशोर ने अाईअाईटी में प्रवेश के लिए पढ़ाई करने के तरीके तथा इसके लिए अभिभावकों द्वारा वातावरण बनाने के विषय में विस्तार से जानकारी दी। अवसर पर गुरूनानक पीयू कॉलेज के अाईअाईटी में प्रवेश पाने के साथ ही उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले विद्यार्थियों नीतिश तथा श्रद्धा को नकद पुरस्कार प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी गयीं। अवसर पर शहर के बागवानी कॉलेज के मुख्य विज्ञानी प्रवीण बी., सरकारी महिला पीयू कॉलेज के प्राचार्य विट्ठलदास, सरदार पुनीत सिंह, सरदार पवीत सिंह, जस्मित कौर, डॉ. निशा कौर व अन्य उपस्थित थे।
Comments System WIDGET PACK