हार्दिक ने धीमी गेंदें फेंकने, तो धवन ने शार्ट पिच गेंदों पर किया अभ्यास

मैनचेस्टर, 1 जुलाई-(भाषा)
अॉलराउंडर हार्दिक पंड्या ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन जुलाई से शुरू होने वाली तीन टी 20 मैचों की श्रृंखला से पहले अाज यहाँ भारतीय टीम के पहले अभ्यास सत्र में धीमी गेंदों को करने पर ध्यान दिया, तो सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने शार्ट पिच थ्रोडाउन पर बल्लेबाजी का अभ्यास किया।

जसप्रीत बुमराह के अंगूठे की चोट के कारण बाहर हो जाने के बाद हार्दिक से अधिक किफायती गेंदबाजी करने की उम्मीद की जा रही है और इसलिए वह जैसन राय, जोस बटलर और जॉनी बेयरस्टॉ के खिलाफ अधिक विविधतापूर्ण गेंदबाजी करना चाहते हैं। नेट्स पर अाज हार्दिक ने रोहित शर्मा को काफी लंबे समय तक गेंदबाजी की। वह लगातार भारतीय उप-कप्तान से फीडबैक भी लेते रहे। तेज गेंदबाज उमेश यादव और सिद्धार्थ कौल ने भी अभ्यास किया। दूसरी नेट पर धवन ने शार्ट पिच गेंदों पर अभ्यास किया।
Comments System WIDGET PACK