अहमद की याचिका पर होगी सुनवाई

नई दिल्ली, 2 जुलाई-(भाषा)
उच्चतम न्यायालय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल के राज्यसभा के लिये निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका के खिलाफ उनकी याचिका पर अगले सप्ताह सुनवाई करेगा। अहमद पटेल चाहते हैं कि गुजरात उच्च न्यायालय को उनके चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका पर अागे कार्यवाही से रोका जाये।

प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए.एम. खानविलकर और न्यायमूर्ति धनंजय वाई. चन्द्रचूड़ की खंडपीठ ने अाज पटेल की याचिका का उल्लेख किये जाने पर कहा कि इस पर नौ जुलाई को सुनवाई की जायेगी।  अहमद पटेल ने अपनी याचिका में कहा है कि उनके प्रतिद्वन्दी भाजपा के प्रत्याशी बलवंतसिंह राजपूत द्वारा उच्च न्यायालय में दायर चुनाव याचिका विचार योग्य नहीं है और इसके खारिज करने की अावश्यकता है।
Comments System WIDGET PACK