स्टील फैक्ट्री को लेकर जान-बूझकर किया जा रहा विलंब : सी.एम. रमेश

hindi news 20 june andhra pradesh kadapa news steel factory S M Ramesh
कड़पा, 20 जून
सांसद सी.एम. रमेश ने अारोप लगाया कि कड़पा स्टील फैक्ट्री को लेकर वेंद्र सरकार जान-बूझकर विलंब कर रही है। बुधवार को स्टील फैक्ट्री स्थापित करने की माँग करते हुए सीएम रमेश भूख हड़ताल पर बैठ गए। इस संदर्भ में उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा स्टील फैक्ट्री के लिए हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने का वादा करने के बावजूद वेंद्र सरकार इसके लिए अागे नहीं अा रही है। खदानों के अावंटन करने के दो साल के बाद यदि खुदाई कार्य  अारंभ नहीं होता है, तो इसका अावंटन रद्द कर दिया जाता है।
इस बारे में वेंद्र सरकार से पूछा जाएगा। स्टील फैक्ट्री के लिए संसद में भी वेंद्र सरकार के खिलाफ़ लड़ने के लिए तैयार हैं। खास बात यह है कि इस मुद्दे को लेकर वाईएसअार कांग्रेस पाटाa (वाईकांपा) के अध्यक्ष वाई.एस. जगनमोहन रेड्डा चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने अागे कहा कि सत्ता पक्ष के खिलाफ हमला बोलने के बजाय वाई.एस. जगन को विशेष दर्जे को लेकर केन्द्र सरकार पर हमला करना चाहिए। उन्होंने इस बात का भी अारोप लगाया कि वाईएसअार कांग्रेस ने इसी मौके का फायदा उठाकर भाजपा के साथ गठबंधन कर लिया है।
Comments System WIDGET PACK