अाँगनवाड़ी टीचरों के वेतन में वृद्धि

hindi news 20 june andhra pradesh news Anganwadi Teachers Salary Increase
अमरावती, 20 जून
राज्य में अाँगनवाड़ी टीचरों और अाया के वेतन में बेतहाशा वृद्धि कर दी गई। मुख्यमंत्री नारा चंद्रबाबू नायुडू ने इस बारे में बुधवार को घोषणा की। अमरावती में अपने अावास में प्रजा दरबार हॉल में हुई बैठक के दौरान उन्होंने अाँगनवाड़ी टीचरों के वेतन वृद्धि को लेकर घोषणा की। अब तक अाँगनवाड़ी टीचरों को 7,500 रूपये वेतन मिल रहा था, जिसे बढ़ाकर 10,500 रूपये कर दिया गया। इसके अलावा अाया का वेतन 4,500 से बढ़ाकर 6,000 रूपये कर दिया गया। इससे सरकारी खजाने पर 305 करोड़ रूपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा। इस संदर्भ में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सभी वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए प्रति कटिबद्ध है। इसी के अंतर्गत अाँगनवाड़ी में काम करने वाले लोगों के वेतन में दुबारा वृद्धि की गई है। उन्होंने बताया कि जल्द ही अाँगनवाड़ी में काम करने वाले लोगों को स्मार्ट फोन दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में शिशु मृत्यु दर में कमी अाई है। केरल के मुकाबले राज्य में स्थिति काफी बेहतर है। सरकारी अस्पतालों में प्रसूति कराने वालों की संख्या में भी वृद्धि हुई है।
Comments System WIDGET PACK