उत्तरी अांध्र के सुजला श्रवंती की अनदेखी : विजयसाई रेड्डा

hindi news 26 june andhra pradesh news Ignore North Andhra Vijay Sai Reddy
श्रीकाकुलम, 25 जून
वाईएसअार कांग्रेस पार्जी (वाईकांपा) के सांसद विजयसाई रेड्डा ने कहा कि उत्तरी अांध्र में पिछले चार वर्षों से सूखे और बेरोज़गारी की स्थिति बनी हुई है। इस संबंध में राज्य सरकार की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। अाज श्रीकाकुलम ज़िले के लिए अाये विजयसाई रेड्डा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार की लापरवाही के कारण रोज़गार के लिए गाँव छोड़कर अन्य क्षेत्रों में जाने वाले कृषि मजदूरों की संख्या में वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि वंशधारा परियोजना को पूरा करने का उद्देश्य सरकार का नहीं है। मुख्यमंत्री नारा चंद्रबाबू नायुडू ने राज्य के हितों को ताक पर रख दिया।
विजयसाई रेड्डा ने स्पष्ट कर दिया कि चुनाव चाहे कभी भी हो, उनकी पार्जी चुनाव का सामना करने के लिए तैयार है। अागे कहा कि उनकी पार्जी के सांसदों ने पूरी ईमानदारी के साथ राज्य को विशेष दर्जा दिलाने की माँग को लेकर अपने पदों से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि अभी भी उप-चुनाव कराने के लिए समय हैं। साथ ही कहा कि वाईकांपा का गठन होने के बाद इस पार्जी ने किसी भी चुनाव में किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं किया। गठबंधन करने के बारे में पार्जी अध्यक्ष वाई.एस. जगनमोहन रेड्डा निर्णय लेंगे।
Comments System WIDGET PACK