नौसैनिक अड्डा बनाने पर सहमत भारत-सेशल्स

hindi news 26 june india Seychelles agree to build naval base

मोदी ने 10 करोड़ डॉलर कर्ज देने की घोषणा की
नई दिल्ली, 25 जून-(भाषा)
भारत और सेशल्स ने एक दूसरे की चिंता को ध्यान में रखते हुए एजम्प्शन अाईलैंड में नौसैनिक अड्डा बनाने की परियोजना पर साथ मिलकर काम करने की अाज सहमति जतायी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सेशल्स के राष्ट्रपति डैनी फॉर के बीच बातचीत के बाद दोनों देशों के बीच यह सहमति बनी। भारत ने सेशल्स को रक्षा क्षमता बढ़ाने के लिये 10 करोड़ डॉलर कर्ज देने की भी घोषणा की। प्रधानमंत्री मोदी ने फॉर के साथ संयुवÌत रूप से मीडिया को दिये बयान में कहा, `इस कर्ज से सेशल्स अपनी समुद्री क्षमता बढ़ाने के लिये रक्षा उपकरण खरीद सकेगा।'
अाईलैंड पर नौसेना बेस विकसित करने की परियोजना के बारे में मोदी ने कहा, `हम एक-दूसरे के अधिकारों का ध्यान रखते हुए एजम्प्शन अाईलैंड परियोजना पर साथ मिलकर काम करने को सहमत हुए हैं।'
इस परियोजना से भारत को हिंद महासागर क्षेत्र में रणनीतिक लाभ मिलेगा। फॉर ने कहा कि एजम्प्शन अाईलैंड परियोजना पर चर्चा हुई और दोनों देशों ने एक-दूसरे के हितों को ध्यान में रखते हुए साथ मिलकर काम करने पर सहमति जतायी है।
Comments System WIDGET PACK