गेंद से छेड़छाड़ की सजा कड़ी

ICC introduces stricter sanctions for ball-tampering 4July2018
खेल से किये जाएँगे बाहर
 दुबई, 3 जुलाई-(भाषा)
गेंद से छेड़छाड़ पर अब छह टेस्ट या 12 वनडे तक का प्रतिबंध लग सकता है, क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (अाईसीसी) ने इसे लेवल तीन का अपराध बना दिया है और मैदान पर बेहतर बर्ताव सुनिश्चित करने के लिए इस सूची में अभद्रता और निजी दुर्व्यवहार को भी शामिल किया है। डबालिन में वार्षिक सम्मेलन के अंत में वैश्विक संस्था ने मैदान पर अनुचित व्यवहार पर लगाम कसने की अपनी योजना भी पेश की।

इस साल मार्च में केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान अॉस्ट्रेलिया के क्रिकेटरों स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और कैमरन बेनक्राफ्ट गेंद की स्थिति बदलने के दोषी पाए गए थे जिसके बाद गेंद से छेड़छाड़ को लेवल दो से तीन का अपराध बनाया गया। अाईसीसी चेयरमैन शशांक मनोहर ने कहा, मैं और मेरे साथी बोर्ड निदेशक खेल के बेहतर बर्ताव के लिए क्रिकेट समिति और मुख्य कार्यकारियों की समिति के सिफारिशों का समर्थन करने को लेकर सर्वसम्मत थे।'  उन्होंने कहा, `यह महत्वपूर्ण है कि खिलाड़यिं और प्रशंसकों के रोकने के लिए कोई मजबूत कड़े नियम हो जिससे कि सुनिश्चित हो कि हमारे खेल में अाचरण को लेकर शीर्ष स्तर हो।'
Comments System WIDGET PACK