जीएसटी से अार्थिक सुधार में तेजी : अनिल कुमार

Increase in economic reforms from GST says Anil Kumar 3July2018
अान्ध्र प्रादेशिक माहेश्वरी सभा द्वारा `सीए दिवस' पर अायोजित अभिनन्दन समारोह में चार्टर्ड अकाउंटेन्ट्स का सम्मान करते मुख्य अतिथि प्रिंसिपल कमीश्नर जीएसटी अनिल कुमार जैन, अाईए एण्ड एएस के डायरेक्टर जनरल अजेब सिंह, अायकर विभाग ज्वाइंट कमीश्नर एम. नवीन। साथ में अभिनन्दन समिति के चेयरमैन रमेश कुमार बंग, अध्यक्ष रामपाल अट्टल, मंत्री रामप्रकाश भण्डारी, लक्ष्मीनारायण राठी व अन्य।

हैदराबाद, 2 जुलाई-(मिलाप ब्यूरो)
`देश में जीएसटी लागू होने के बाद अार्थिक सुधार की प्रक्रिया में तेजी अायी है। 1 अप्रैल से लागू ई-वे बिल प्रणाली के साथ कर चोरी में कमी अायी एवं कर वसूली का अाधार भी व्यापक हुअा है।'

उपरोक्त विचार अांध्र प्रादेशिक माहेश्वरी सभा द्वारा चार्टर्ड अकाउंटेंट्स दिवस पर राजस्थानी स्नातक भवन, अाबिड्स में अायोजित अभिनंदन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हैदराबाद स्थित केंद्र सरकार के प्रिंसिपल अायुक्त-जीएसटी अनिल कुमार जैन, अाईअारएस ने व्यक्त किये। अनिल कुमार जैन ने कहा कि केंद्र सरकार के समक्ष जीएसटी लागू करने के समय कई चुनौतियाँ थी। जीएसटी काउंसिल द्वारा निरंतर समीक्षा कर कर दरों में एवं जीन्सों के ग्रुप में सुधार किए गए हैं। अप्रत्यक्ष कर वसूली के साथ प्रत्यक्ष कर वसूली में भी बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है। व्यवसाय एवं उद्योग जगत को राष्ट्रहित में जीएसटी के प्रति अपनी मानसिकता बदलनी होगी।

वित्तीय प्रबंधन में हो रही गलतियों को रेखांकित करते हैं सीए
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए अांध्र प्रादेशिक महेश्वरी सभा के अध्यक्ष रामपाल अट्टल ने कहा कि चार्टर्ड अकाउंटेंट्स व्यक्तिगत, कम्पनी एवं उद्योग के वित्तीय प्रबंधन में हो रही गलतियों को रेखांकित करते हैं। साथ ही उचित मार्गदर्शन देकर राष्ट्र की अार्थिक प्रगति में पारदर्शी अकाउंटेंसी के लिए प्रेरित करते हैं।

अभिनंदन समिति के चेयरमैन रमेश कुमार बंग ने अपने सम्बोधन में कहा कि इंस्टीट्यूट अॉफ अकाउंटेंट्स इंडिया के कठोर मापदण्ड एवं नैतिकता के कठोर नियमों के अाधार पर सीए की योग्यता प्राप्त होती है। एक रोगी के स्वास्थ्य के लिए जिस तरह कुशल चिकित्सक का परामर्श जरूरी होता है, उसी तरह व्यवसाय, उद्योग एवं बड़ी औद्योगिक इकाईयों से संबद्ध चार्टर्ड अकाउंटेंट्स न केवल उनके हिसाब-किताब की जाँच करते हैं, अपितु वहाँ वित्तीय प्रबंधन में हो रही चूक को भी रेखांकित कर उनमें सुधार का सुझाव देते है, जिससे उद्योग के साथ निवेशकों के हित की भी रक्षा होती है।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित इंडियन अॉडिट एवं अकाउंट सार्विसेस के डायरेक्टर जनरल अजेब सिंह ने कहा कि इस संस्थान के अधिकारियों द्वारा केंद्र एवं राज्य सरकार के हर मंत्रालय एवं हर विभाग की अामदनी और खर्च की सघनता से जाँच की जाती है, ताकि अाम अादमी के कठोर परिश्रम से प्राप्त राजस्व की राशि का एक पैसा भी अपव्यय न हो।

राजस्व वसूली में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की भूमिका अहम
अायकर विभाग के ज्वाइंट कमीश्नर एम. नवीन, अाईअारएस ने कहा कि चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की भूमिका न केवल अपने मुवक्कील तक सीमित रहती है, अपितु इनके प्रयासों से राष्ट्र की राजस्व वसूली में भी सुधार अाता है।

समारोह में समाज के चार्टर्ड अकाउंटेंट्स सीए एस. हरिनारायण राठी, सुरेंद्र काबरा, अार.अार. बल्दवा, विजय कुमार बी. काबरा, एस.बी. काबरा, किशनगोपाल मणियार, अरूण कुमार सारड़ा, रतन मूंदड़ा, रविशंकर मर्दा, रामगोपाल सारड़ा, श्याम कोठारी, अरूण कुमार सारड़ा, बजरंगलाल झँवर, ब्रिजमोहन सोनी, भगवानदास साबू, हरीनारायण लोया, जयप्रकाश सारड़ा, जानर्दनदास काबरा, जुगलकिशोर मूंदड़ा, कैलाश कुमार बंग, कमलकुमार राठी, किशोर कुमार काबरा, मधुसूदन मंत्री, महेश कुमार राठी, नारायणदास बंग, नारायण प्रसाद असावा, नारायणदास झँवर, नारायणदास करवा, ओमप्रकाश बजाज, ओमप्रकाश बंग, प्रमोद कुमार मानधनिया, प्रेमकुमार बजाज, पुरूषोत्तम राठी, राजगोपाल बंग, रामदेव भूतड़ा, रमेश कुमार भट्टड़, रमेश कुमार बंग, रमेश तोष्णीवाल, रामकिशन बंग, रामकिशोर झँवर, संजय सारड़ा, शिवप्रकाश माहेश्वरी, सम्पत कुमार बंग, सुनील कुमार लाहोटी, रमेश कुमार लखोटिया, सुरेश कुमार राठी का सम्मान किया गया। इसके अलावा विश्व डॉक्टर दिवस के संदर्भ में माहेश्वरी समाज के वरिष्ठतम चिकित्सक डॉ. अार.एम. साबू का भी सम्मान किया गया।

कार्यक्रम का संचालन सभा के मंत्री रामप्रकाश भण्डारी ने किया। उन्होंने कहा कि अाज के कार्यक्रम से चार्टर्ड अकाउंटेंट्स से समन्वय का दायित्व सीए. प्रकाश चोकड़ा ने किया। अवसर पर महेश बैंक के चेयरमैन पुरूषोत्तम मानधना, प्रादेशिक सभा के संगठन मंत्री गोविन्द राठी, अर्थ मंत्री दीपक कुमार बंग, संयुक्त मंत्री नरसिंगदास लोया, माहेश्वरी समाज, हैदराबाद-सिकन्दराबाद के अध्यक्ष लक्ष्मीनिवास राठी, प्रादेशिक सभा के निवर्तमान मंत्री हरिप्रसाद चाण्डक, दिनेश बंग, चैनसुख काबरा, ओमप्रकाश जाखोटिया, बृजगोपाल असावा, लालचंद भांगडिया, राजेश मालपाणी, किशनगोपाल अट्टल, प्रकाश बजाज, श्रीकांत भक्कड़, लक्ष्मीकांत चाण्डक, राधेश्याम नवाल, श्यामसुंदर राठी, दिनेश जाजू, हनुमानदास सोनी, पुष्पा बूब, भगवानदास बूब, वेणुगोपाल लोया, सुरेश सारड़ा, कमलकिशोर राठी, सुरेश तोष्णीवाल, श्याम हेडा अादि उपस्थित थे।
Comments System WIDGET PACK