नायुडू के शासनकाल में बढ़ा भ्रष्टाचार

Increased corruption pavan chandrababu

विजयनगरम, 2 जून
(मिलाप डेस्क)
जनसेना अध्यक्ष पवन कल्याण मुख्यमंत्री नारा चंद्रबाबू नायुडू की अालोचना करने का कोई भी मौका नहीं चूक रहे हैं। उत्तर अांध्रा का दौरा कर रहे पवन कल्याण ने विजयनगरम जिले के चीपुरूपल्ली में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि नारा चंद्रबाबू नायुडू को राजनीति में भले ही 40 वर्ष का अनुभव हो, लेकिन यह अनुभव राज्य के विकास या लोगों के हित में काम नहीं अा रहा है। यह अनुभव केवल रेत माफिया के लिए उपयोगी साबित हो रहा है। उन्होंने अागे कहा कि राज्य के विभाजन के कारण संपत्ति तेलंगाना के हिस्से में अधिक गयी, जबकि कर्ज अांध्र-प्रदेश के हिस्से में अाया। तेदेपा नेता पूरी तरह भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं। मुख्यमंत्री नारा चंद्रबाबू नायुडू के कारण ही जूट एवं फेर्रो एल्लॉयस जैसी कंपनी बंद हो गयी। उन्होंने कहा कि तेदेपा बार-बार इस बात का अारोप लगा रही है कि जनसेना सरकार के खिलाफ लोगों को भडकाने का प्रयास रही है। वास्तव में अाम लोगों की समस्याअों के प्रति सरकार का ध्यान अाकृष्ट करने के उद्देश्य से ही वे संघर्ष यात्रा कर रहे हैं। तेदेपा इस बात को लेकर घबरायी हुई है कि उनकी संघर्ष यात्रा से कहीं तेदेपा की नैय्या ही ना डूब जाए।
Comments System WIDGET PACK