भारतीय को 8.5 अरब का पैकेज मिला

Indian got package of 8.5 billion

नई दिल्ली, 6 जून-(एजेंसियाँ)
दुनिया की दिग्गज टेलिफोन अॉपरेटिंग कंपनी सॉफ्टबैंक के चीफ अॉपरेटिंग अॉफिसर रहे निकेश अरोड़ा को नई कंपनी ने शानदार पैकेज दिया है। पालो अल्टो नेटवर्व ने उन्हें सीईओ की जिम्मेदारी दी है और इसके लिए उन्हें सालाना 128 मिलियन डॉलर यानी करीब 8 अरब 50 करोड़ रूपये का पैकेज मिलेगा। 2 साल तक सॉफ्टबैंक के सीओओ रहे अरोड़ा कंपनी में नंबर दो की पोजिशन पर थे और 2015 में वह जापान में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एग्जिक्युटिव थे।
कंपनी की रेग्युलेटरी फाइलिंग्स के मुताबिक सॉफ्टबैंक ने 290 मिलियन डॉलर का भुगतान उन्हें किया था। यह सिलिकॉन वैली में तकनीकी कंपनियों में काबिज किसी भी दिग्गज सीईओ से अधिक था। सॉफ्टबैंक के सीओओ के तौर पर अरोड़ा ने कंपनी के फाउंडर मायासोशी सन को ऊबर की प्रतिद्वंद्वी कंपनियों के मुख्य फाइनैंसर के तौर पर स्थापित करने और भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील और प्रॉपटाa वेबसाइट हाउसिंग डॉट कॉम में बड़ा निवेश कराया था। ब्लूमबर्ग पे इंडेक्स के मुताबिक अरोड़ा से पहले पालो अल्टो नेटवर्व के मुखिया रहे मार्व मैक लाफलिन अमेरिका के 5वें सबसे अधिक सैलरी पाने वाले एग्जिक्युटिव थे। अब वह कंपनी के वाइस चेयरमैन के तौर पर जिम्मेदारी संभालेंगे।
Comments System WIDGET PACK