अंतर्राष्ट्रीय मिट्टी दिवस मनाया गया

International soil day was celebrated 30June2018
हैदराबाद, 29 जून-(चन्द्रभान अार.)
अग्रवाल शिक्षा समिति द्वारा संचालित टाईनी स्टार्स और भगवती बाई मांटेसरी स्कूल के प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय मिट्टी दिवस मनाया गया।

अाज यहाँ अायोजित कार्यक्रम में बच्चों ने कुम्हार की मदद से घड़े बनाये। बच्चों ने भी मिट्टी से अपनी-अपनी कल्पना से चीजों को अाकार दिया। इसके अतिरिक्त मिट्टी पेंटिंग, स्कीड बॉल, कार रेसिंग, जानवर अादि अाकृतियाँ बनायीं। कार्यक्रम में स्कूल की करेस्पॉन्डेंट रेखा नरेड़ी ने बताया कि मिट्टी की गुणवत्ता यही है कि अपनी छिपी योग्यता और कल्पना को हम इसके जरिए अाकार दे सकते हैं। मिट्टी हमारी संवेदनशील भावनाअों को भी सुलझा सकती है। हम अपनी सारी इन्द्रियों का उपयोग कर सकते हैं। कार्यक्रम में स्कूल की प्रधानाध्यापिका अाराधना मोदानी सहित बच्चों के अभिभावकों ने भाग लिया।
Comments System WIDGET PACK