जगुअार विमान दुर्घटनाग्रस्त वरिष्ठ अधिकारी की मौत


नई दिल्ली, 5 जून-(भाषा)
भारतीय वायुसेना का एक जगुअार लड़ावू विमान गुजरात के जामनगर वायुसैनिक अड्डा से उड़ान भरने के तुरंत बाद अाज कच्छ जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें पायलट की मौत हो गई। एक रक्षा प्रववÌता ने बताया कि विमान बरेजा गाँव के एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त हुअा। हादसे में वायु सेना वेंद्र जामनगर के एयर अॉफिसर कमांडिंग, एयर कमांडर संजय चौहान की मौत हो गई। रक्षा प्रववÌता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष ओझा ने यहाँ बताया, `जामनगर से नियमित प्रशिक्षण मिशन पर निकला जगुअार विमान सुबह करीब साढ़े दस बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया।' उन्होंने कहा, `हादसे में एयर कमांडर संजय चौहान की गंभीर रूप से चोटिल होने के बाद मौत हो गई।' उन्होंने बताया कि घटना के कारण का पता लगाने के लिए वायुसेना मुख्यालय ने कोर्ट अॉफ इन्द्रायरी के अादेश दिए हैं।' प्रववÌता ने कहा, `नियमित उड़ान पर निकला विमान बरेजा गाँव के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया।' स्थानीय लोगों ने बताया कि विमान के मलबे की चपेट में अाने से खेत में चर रही वुछ गायें भी मारी गयीं। उन्होंने बताया कि विमान का मलबा गाँव के बाहरी इलाके में दूर-दूर तक बिखर गया और मारे गए जानवरों को खेत में पड़े देखा गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों ने मौके पर पहुँच कर इलाके की घेराबंदी कर दी।
Comments System WIDGET PACK