जापान के कप्तान ने अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल को अलविदा कहा

Japan's captain bids goodbye to International Football 5July2018
तोक्यो, 4 जुलाई-(एएफपी)
जापान के कप्तान माकोतो हसीबी ने विश्व कप प्री-क्वार्टर फाइनल में बेल्जियम के खिलाफ हार के बाद अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल से संन्यास लेने की घोषणा की। हसीबी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, `मैंने इस टूर्नामेंट के साथ राष्ट्रीय टीम के साथ अपने करियर का अध्याय समाप्त करने का फैसला किया है।' 
 
इस 34 साल के डिफैंसिव मिडफील्डर के टीम से जाने के साथ जापान की टीम में बड़े बदलाव हो सकते हैं क्योंकि एसी मिलान के पूर्व स्ट्राइकर 32 साल के केइसुके होंडा ने भी कहा है कि वह राष्ट्रीय टीम से संन्यास लेने की योजना बना रहे हैं। हसीबी का यह तीसरा विश्व कप था। इससे पहले वह 2010 में दक्षिण अफ्रीका और 2014 में ब्राजील में हुए विश्व कप के दौरान भी टीम का हिस्सा था।  जापान ने बेल्जियम के खिलाफ 2-0 की बढ़त बना ली थी, लेकिन इसके बावजूद टीम को 2-3 से हार का सामना करना पड़ा।
Comments System WIDGET PACK