जेईई एडवांस नतीजों की घोषणा, पंचवुला के प्रणव रहे अव्वल

jee results 2018
नई दिल्ली, 10 जून-
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (अाईअाईटी) ने अाज जाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) एडवांस के नतीजों की घोषणा कर दी। पंचवुला के प्रणव गोयल 360 में से 337 अंक लाकर अव्वल स्थान पर रहे।
दूसरे स्थान पर कोटा के साहिल जैन और तीसरे स्थान पर दिल्ली के वैलाश गुप्ता रहे। लड़कियों में कोटा की मीनल पारेख ने सबसे अधिक 318 अंक प्राप्त किये। इस साल 20 मई को अायोजित जेईई की इस परीक्षा में 1.55 लाख अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी थी, जिनमें से 18,138 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं।
सीटों के अावंटन की प्रि¯ाया 15 जनू से शुरू की जाएगी। इस साल पहली बार जेईई एडवांस की पूरी प्रि¯ाया अॉनलाइन की गई।
चयनित अभ्यर्थियों को स्नातक पाठ्य¯ामों में दाखिला मिलेगा, जिससे की उन्हें इंजीनियरिंग, विज्ञान या अार्विटेवÌचर में स्नातक, इंटीग्रेटिड स्नातकोत्तर या फिर दोनों में डिग्री लेने में मदद मिलेगी। उम्मीदवार अधिकतम दो बार लगातार दो साल जेईई (एडवांसत्र) की परीक्षा दे सकते हैं।
Comments System WIDGET PACK