`केसीअार रूणम तीर्चुकुंदाम' होगा नारा

KCR Runam Theerchukundaam' will be TRS slogan 8July2018
हैदराबाद, 7 जुलाई-(मिलाप ब्यूरो)
अागामी चुनावों में `केसीअार रूणम तीर्चुकुंदाम' (केसीअार का ऋण चुकाएँगे) तेलंगाना राष्ट्र समिति का मुख्य नारा होगा। चुनाव पहले होने की संभावनाअों को देखते हुए तेरास में अागामी चुनावों के लिए अभी से रणनीतियाँ तराशनी शुरू कर दी गयी है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव रणनीति को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। सूत्रों ने बताया कि चुनावी रणनीति में तेरास सरकार द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई, कृषि, उद्योग तथा बिजली  के क्षेत्र में पिछले चार वर्षों में दर्ज की गयी उपलब्धियों को मुख्य रूप से पेश किया जाएगा तथा जनता को बताया जाएगा कि किस तरह इससे लोगों के जीवन में सुधार अाया है।

सूत्र बताते हैं कि इस दौरान सिंचाई के क्षेत्र में कालेश्वरम जैसी परियोजनाअों को उभारने के साथ-साथ पूरे राज्य को चौबीसों घंटे बिजली देने की केसीअार सरकार की उपलब्धि को उभारा जाएगा। साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में बीसी, एससी, एसटी, अल्पसंख्यक अादि के लिए 500 से भी अधिक स्कूल खोलने तथा लड़कियों के लिए जूनियर तथा डिग्री कॉलेज शुरू करने की बात जनता के बीच ले जायी जायेगी। कल्याण लक्ष्मी तथा शादी मुबारक जैसी योजनाअों के बखान के जरिये जनता के दिल में जगह बनाने की कोशिश की जाएगी। सूत्र बताते हैं कि केसीअार चुनावी रणनीति में मिशन भगीरथ तथा रैतु बंधु योजनाअों का जिक्र करने के साथ-साथ सरकारी अस्पतालों के उन्नयन से जनता को हो रहे फायदों पर भी प्रमुखता से जोर देंगे। सूत्र बताते हैं कि पार्टी चाहती है कि नवगठित तेलंगाना की जनता चार साल में मील का पत्थर हासिल करने के लिए केसीअार का ऋणी है और वह पार्टी को वोट देकर उनका कर्ज उतार सकती है। सूत्र यह भी बताते हैं कि अागामी चुनावों में पिछले चुनावों की तरह तेलंगाना की भावना का उतनी सफलता से उपयोग नहीं किया जा सकेगा, इसलिए अन्य मुद्दों पर ध्यान देना अावश्यक है।
Comments System WIDGET PACK