केटीअार ने जमकर की वैश्य समाज की प्रशंसा

KTR appreciates efforts of Arya Vysya society 30 june
सेवा कार्य के लिये भूमि व नॉमिनेटेड पोस्ट देने का अाश्वासन
हैदराबाद, 29 जून (विकास जगताप)
नागरिक प्रशासन व अाईटी मंत्री के. तारक रामाराव ने अार्य वैश्य समाज की सेवाअों से प्रभावित होकर वासवी चैरिटेबल हॉस्पिटल के लिये यादाद्री व हैदराबाद में भूमि देने के अलावा वैश्य समाज को नॉमिनेटेड पोस्ट देने का अाश्वासन दिया। अार्य वैश्य समाज से संबंधित नेता व कार्यकर्ता मंत्री केटीअार के समक्ष अाज तेलंगाना राष्ट्र समिति (तेरास) में शामिल हुए।

तेलंगाना भवन में अायोजित कार्यक्रम मे उप-मुख्यमंत्री मुहम्मद महमूद अली, गृह मंत्री नायनी नरसिम्हा रेड्डी, पशु संवर्धन मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव, सांसद मल्ला रेड्डी, विधायक गणेश गुप्ता, विधायक तीगला कृष्णा रेड्डी, विधायक ए. जीवन रेड्डी, पार्षद ममता गुप्ता, तेरास नेता संतोष गुप्ता, पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के चेयरमैन कोलेटी दामोदर उपस्थित थे।

मंत्री ने अार्य वैश्य समाज के सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि दूध में शक्कर की तरह घुलने वाले इस समाज का जनता से सीधा संपर्क होता है। ऐसे समाज को सरकार का पूरा सहयोग रहेगा। उन्होंने कहा कि सवर्णों में कई लोग गरीब हैं, इसलिये जाति भेद न रखते हुए मुख्यमंत्री जल्द ही इनके लिये बड़ी योजना की घोषणा करेंगे।

अगले 15 सालों तक राज करेगी केसीअार सरकार
मंत्री केटीअार ने मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव सरकार की अगले 15 सालों तक राज करने की भविष्यवाणी की। उन्होंने कांग्रेस की अालोचना करते हुए कहा कि सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली की तरह कांग्रेस तेलंगाना की जनता के साथ दशकों तक धोखा करती अायी है। अाज मासूम बनने का नाटक कर जनता से फिर दगा करने के प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि चुनावी वातावरण बन चुका है। अब कई ड्रामेबाज जनता की चौखट पर अाकर चाँद धरती पर लाने के वादे करेंगे। साथ ही प्रत्येक घर को 1 तोला सोना देने का भी प्रलोभन देंगे, लेकिन जनता को इनसे सतर्क रहना होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री केसीअार की विकास व कल्याणकारी योजनाअों का उल्लेख करते हुए सभी से तेलंगाना सरकार के पक्ष में खड़े होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि देश में लचर शासन देकर जनता को समस्याअों के भंवर में फँसाने वाली कांग्रेस पार्टी पर जनता को भरोसा नहीं करना चाहिए।

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश अध्यक्ष डॉ. के. लक्ष्मण की जन चैतन्य यात्रा का उल्लेख करते हुए कहा कि जनता जागरूक हो चुकी है। वह भाजपा को जरूर सबक सिखायेगी। उन्होंने भाजपा की खिल्ली उड़ाते हुए कहा कि नगर में भाजपा के 5 विधायक हैं। बावजूद इसके वह जीएचएमसी चुनाव में पार्षदों तक को नहीं जिता पाये और अब राज्य में खुद को तेरास का विकल्प बता रहे हैं, जो हास्यास्पद है।
वैश्य समाज का तेरास में अाना शुभ परिणाम
गृह मंत्री नायनी नरसिम्हा रेड्डी ने वैश्य समाज के तेरास में शामिल होने को शुभ परिणाम बताया और कहा कि यह ऐसा समाज, जो जनता से सीधे संपर्क में रहता है। उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ग्राफ गिर रहा है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मण उसकी चिंता करें। उन्होंने कहा कि तेलंगाना में तेरास का विकल्प तो दूर, देश में भाजपा का किला ढहने की कगार पर है। मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव ने अार्य वैश्य समाज के सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि जो भी समस्या हो, यदि इससे मंत्री केटीअार को अवगत करा दिया जाता है, तो समझो वह मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के तक पहुँच गयी। उन्होंने सरकार द्वारा अार्य वैश्य समाज के साथ खड़े होने का अाश्वासन दिया।

अवसर पर नल्लाकुंटा अार्य वैश्य संघम के सलाहकार गौरीशेट्टी प्रभाकर, तेदेपा नेता व नगर ग्रंथालय संस्था के पूर्व चेयरमैन अड्डा श्रीनिवास, तेलंगाना टिंबर एंड सॉ मिल्लर्स फेडरेशन के अध्यक्ष चकिलम रमनय्या, हैदराबाद व रंगारेड्डी जिला राइस मिल्लर्स असोसिएशन उपाध्यक्ष वनम यादय्या, अार्य वैश्य संघ, अफजलगंज अध्यक्ष बोड्ला नरसिंग राव, इसामियाँ बाजार अध्यक्ष एम. अशोक, वैश्य पोदुपु संघम, अत्तापुर अध्यक्ष सिंगरापू सतीश, डब्ल्यूएएम रंगारेड्डी जिला अध्यक्ष डॉ. सराबू अनंतम, अायकर विभाग के सेवानिवृत्त उपायुक्त चिंतला श्रीनिवास सहित बड़ी संख्या में वैश्य समाजबंधु उपस्थित थे।
Comments System WIDGET PACK