नकरेकल में पहला नींबू बाजार

lemon market
नकरेकल में पहला नींबू बाजार
नलगोंडा, 17 जून-(मिलाप डेस्क)
मंत्री हरीश राव ने कहा कि मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव की प्रेरणा से नकरेकल में नींबू और संतरे के बाजार का सपना सच हुअा है। नकरेकल में उन्होंने अाज पहले नींबू बाजार/गोदाम का उद्घाटन किया। मौके पर मंत्री जगदीश रेड्डा भी उपस्थित थे।
हरीश राव ने कहा कि नींबू बाजार न होने से किसानों को अपना उत्पाद बेचने के लिये हैदराबाद अाना पड़ता था। यदि कांग्रेस अाज सत्ता में होती, तो किसानों का यह सपना कभी सच न होता। किसानों ने कई बार कांग्रेस सरकार से अाग्रह भी किया, लेकिन उसके लिए मंजूरी नहीं मिली।
तेरास के सत्ता मड्डा अाने के बाद मुख्यमंत्री ने इस बाजार के लिये मंजूरी दी। उन्होंने अागे कहा कि नकरेकल कृषि मार्वेट में जल्द कोल्ड स्टोरेज की व्यवस्था भी की जाएगी। उन्होंने अागे कहा कि कालेश्वरम परियोजना का पहला फायदा पुराना वरंगल और सूर्यापेट जिले को होगा। कांग्रेस नेता अापस में झगड़ रहे हैं। उन्हें लोगों की कोई फिक्र नहीं है।
Comments System WIDGET PACK