महाराजा श्री अग्रसेनजी जयंती समारोह आरंभ

Maharaja Shri Agrasenji Jayanti Celebrations Begin
हैदराबाद,  अग्रवाल समाज तेलंगाना द्वारा महाराजा श्री अग्रसेनजी 5146 वीं जयंती समारोह का शुभारंभ भव्यता से पूजा अर्चना से हुअा। नगर में पहली बार श्री अग्र भागवत कथा का आयोजन 11 सितंबर को शमशाबाद स्थित अतिथि कन्वेंशन में किया जायेगा। जयंती उत्सव का समापन 26 सितंबर को मुख्य समारोह के साथ होगा।  

आज यहाँ जयंती के संबंध में कार्यक्रमों की शुरुआत नगरद्वय में विभिन्न स्थानों पर स्थित महाराजाश्री अग्रसेनजी की पाँच प्रतिमाओं पर माल्यार्पण पूजा अर्चना के साथ हुई। सिकंदराबाद स्थित श्री अग्रसेन भवन में समाज के अध्यक्ष अंजनी कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष डॉ. दिलीप पंसारी द्वारा माल्यार्पण कर पूजा की गई। अवसर पर विजय अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक उमेश अग्रवाल, दुर्गा प्रसाद बंसल, सुमित बंसल, संतोष टाटिया, सत्य प्रकाश बंसल, अशोक सिंघल, शशि सिंघल, किरण अग्रवाल, हरिओम गर्ग व अन्य उपस्थित थे। इसी प्रकार प्रदीप अग्रवाल, योगेश अग्रवाल के समायोजन में लोअर टैंक बंड स्थित श्री जगदीश मंदिर में संपन्न कार्यक्रम में अग्रवाल समाज तेलंगाना के उपाध्यक्ष डॉ.दिलीप कुमार पंसारी, राजकुमार सरायवाला, सतवंती सरायवाला, प्रदीप अग्रवाल, अनिल गर्ग, योगेश अग्रवाल, विजय कुंछल, विजय जिंदल, विजय अग्रवाल, महेश कनोडिया, पवन टिबरेवाल, सरला अग्रवाल, पूजा गुप्ता, दीपा गर्ग, सुमन सराफ, निरोशा, आशा कानोडिया, आरती अग्रवाल, शशि अग्रवाल, किरण अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, अनिश केडिया हिमांशु अग्रवाल, हशवी अग्रवाल उपस्थित थे।  

अग्रवाल शिक्षा समिति में शेष गोयल-अचल गुप्ता के समायोजन में आयोजित कार्यक्रम में समाज के मानद मंत्री कपूरचंद गुप्ता, पंकज मित्तल, धीरज गुप्ता, विजय कुमार, राजेंद्र पोद्दार उपस्थित थे।
 
बंजारा हिल्स स्थित महाराजा श्रीअग्रसेन की विशाल प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजा कार्यक्रम मुकुन्दलाल अग्रवाल एवं सीए पंकज अडुकिया के समायोजन में आयोजित किया गया। अवसर पर समाज के संयुक्त मंत्री सतीश कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राकेश जालान सहित महेश कुमार अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, मुन्नालाल अग्रवाल उपस्थित थे।  

समाज की ओर से अत्तापुर स्थित विजय आनंद क्रिकेट मैदान में आयोजित पी. जालान स्मृति क्रिकेट कप में चेन्नई और हैदराबाद के अग्र युवाओं ने हिस्सा लिया।   मैदान में समाज के अध्यक्ष अंजनी कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष डॉ.दिलीप कुमार पंसारी, मानद मंत्री कपूरचंद गुप्ता, संयुक्त मंत्री सतीश कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राकेश जालान, प्रायोजक जालान परिवार के सदस्य के सभी समाज के केन्द्रीय समिति सदस्य, शाखाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे।  

अग्रवाल समाज तेलंगाना द्वारा महाराजा श्री अग्रसेनजी की जयंती के उपलक्ष्य में पहली बार श्री अग्र भागवत कथा का आयोजन 11 सितंबर को शमशाबाद स्थित अतिथि कन्वेंशन में दोपहर 3 बजे से होगा। कथा करीब साढ़े चार घंटे की होगी जिसमें कथा वाचक उज्जवल अग्रवाल (गर्ग) कोलकाता की विश्व विख्यात झांकियां और अनुभवी म्युजिशियन टीम के साथ भजनों के बीच महाराजा श्री अग्रसेनजी से संबंधित कथा वाचन करेंगे। समाज के अध्यक्ष अंजनी कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष एवं जयंती के प्रधान संयोजक डॉ.दिलीप कुमार पंसारी भी उपस्थित थे।
Comments System WIDGET PACK