पुजारियों की सेवानिवृत्ति को अनिवार्य बताया तितिदे न्यासी बोर्ड ने

mandated retirement of priests Trustees

तिरूमला, 19 मई
तिरूमला तिरूपति देवस्थानम् (तितिदे) न्यासी बोर्ड के चेयरमैन पुट्टा सुधाकर यादव ने अाज स्पष्ट कर दिया कि तिरूमला मंदिर में पूजा कार्यक्रम अायोजित करने वाले पुजारी मिरासी वंश के हों या सन्निधी गोल्लेला वंश के, सभी को 65 वर्ष की अायु पूरे होने पर सेवानिवृत्त होना पड़ेगा।
 उन्होंने कहा कि देवस्थानम् की ओर से निजी बैंक में जमा की गई राशि के बारे में तथा शीघ्र ही जमा की जाने वाली राशि के बारे में निगरानी करने के लिए एक उप-समिति का गठन करने की अनुमति बोर्ड ने दे दी है। उन्होंने कहा कि उप-समिति को निर्देश दिया गया है कि बैंकों में जमा की जाने वाली राशि के संबंध में पूर्ण रूप से चर्चा कर रिपोर्ट तैयार करें। उन्होंने बताया कि उप-समिति को दिए जाने वाले अधिकारों के संबंध में अागामी 5 जून को होने वाली प्रशासनिक बोर्ड की बैठक में बताया जाएगा। उन्होंने कहा कि श्रीनिवासा मंगापुरम की कल्याण वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर तथा चंद्रगिरी की कोदंडराम स्वामी मंदिर में प्रति माह पुनरवसु नक्षत्र में अार्जित कल्याणोत्सव अायोजित करने के लिए न्यासी बोर्ड के सदस्यों ने सहमति दे दी है।
Comments System WIDGET PACK