मेडीगड्डा परियोजना से सूर्यापेट ज़िले को मिलेगा सिंचाई जल

MediGadda project to get irrigation water to Suryapet district
सूर्यापेट- बिजली मंत्री जगदीश रेड्डा ने कहा कि मेडीगड्डा परियोजना से सूर्यापेट ज़िले की 2.5 लाख एकड़ भूमि के लिए सिंचाई जल दिया जाएगा। पेनपहाड़ मंडल के गाजुला मुलकापुरम तथा सिंगीरेड्डापालेम ग्रामों में अायोजित रैतु बंधु योजना कार्यक्रम में मंत्री ने भाग लिया।

अवसर पर उन्होंने कहा कि मेडीगड्डा परियोजना से तेलंगाना में कुल 50 लाख एकड़ भूमि को सिंचाई जल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की परियोजनाओं के निर्माण के दौरान कांग्रेस पाटाa ने अवरोध पैदा किया। उन्होंने कहा कि बिना कर्ज लिए किसानों द्वारा खेती करना ही मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव का लक्ष्य है। इसीलिए कृषि निवेश के अंतर्गत प्रति एकड़ प्रति वर्ष 8 हज़ार रूपये दिए जा रहे हैं।
Comments System WIDGET PACK