एमसेट - 2018 परिणाम घोषित

Metset - 2018 results declared
इंजीनिय्रिंग में 78.24 और कृषि-फार्मेसी में 90.72 प्रतिशत उत्तीर्ण
हैदराबाद, 19 मई
(डीवी भीमशंकर)
उप-मुख्यमंत्री कडियम श्रीहरि ने अाज टीएस एमसेट - 2018 का परिणाम जारी किया। जेएनटीयू द्वारा अायोजित टीएसएमसेट - 2018 प्रवेश परीक्षा में इंजीनिय्रिंग के 78.24 और कृषि-फार्मेंसी के 90.72 प्रतिशत विद्याथाa उत्तीर्ण हुए। इंजीनिय्रिंग पाठयक्रमों में प्रवेश के लिए 1,36,305 विद्यार्थियों ने एमसेट की परीक्षा दी और इनमें 78.24 प्रतिशत यानि 1,06,646 उत्तीर्ण हुए। इसी प्रकार कृषि व फार्मेंसी पाठयक्रमों में प्रवेश के लिए 66,858 विद्यार्थियों ने एमसेट परीक्षा  दी और इनमें 90.72 प्रतिशत यानि 60,651 उत्तीर्ण हुए। उन्होंने कहा कि कुल 1,06,646 इंजीनिय्रिंग विद्यार्थियों के एमसेट उत्तीर्ण होने पर भी इनमें संबंधित योग्यता परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने के कारण 94,592 विद्यार्थियों को ही एमसेट रैंक दिए गए हैं। इसी प्रकार कृषि-फार्मेसी पाठयक्रमों में 60,651 विद्यार्थियों के उत्तीर्ण होने पर भी 54,490 विद्यार्थियों को ही एमसेट रैंक दिए गए हैं।
कडियम श्रीहरि ने अागे बताया कि अागामी 25 मई से काउन्स्लिंग प्रथम चरण अारंभ होगा और अागामी 8 जून को इसे पूरा किया जाएगा। इसी प्रकार अागामी जुलाई के दूसरे सप्ताह में दूसरे चरण काउन्स्लिंग अारंभ होगा। उन्होंने बताया कि इस बार अागामी 16 जुलाई से ही सभी कॉलेजों में कक्षाएं अारंभ होंगी। उन्होंने कहा कि इस बार विद्यार्थियों की सुविधा के लिए एक पाठयक्रम से दूसरे पाठयक्रम में बदलने की सुविधा/अनुमति (इंटर्नल स्लाइडिंग) देने का निर्णय लिया गया है। इससे पहले प्रवेश लिए गए पाठयक्रम से संबंधित फीस वापस विद्याथाa को मिल जाएगी।
उप-मुख्यमंत्री के अनुसार एमसेट इंजीनिय्रिंग व कृषि-फार्मेंसी पाठयक्रमों के पहले 10 रैकंरों की जानकारी इस प्रकार है।
इंजीनिय्रिंग में. ए.वी.पी. वंशीनाथ (हैदराबाद), जी. मैत्रैया (हैदराबाद), जी.वी. श्रीवर्थन (हैदराबाद), सीएच.के.वी.अार. हेमंत कुमार (विशाखपट्टणम), एस. मदनमोहन रेड्डा (विजयवाड़ा), डी. भरत (श्रीकाकुलम), याश गार्ग (हैदराबाद), के. रिश्यंत (हनुमकोण्डा), एम. शेक वाजिद (हैदराबाद), जी. साइ अभिषेक (हैदराबाद)।
कृषि-फार्मसी में पी. नम्रता (कर्नूल), वाई. संजीव कुमार रेड्डा (हैदराबाद), एस. श्रीअार्यन (निज़ामाबाद), सीएच. संजना (हैदराबाद), एम. जयसूर्या (हैदराबाद), जी. श्रीवास्तव (अादोनी - अान्ध्रप्रदेश), के.टी.डी.एस.एस. विजित (गोदावरिखनि), ए. अनघा लक्ष्मी (हैदराबाद), पी. श्री चैतन्या (करीमनगर), वी.एस. सत्याश्री सौम्या (खम्मम)अादि  उपस्थित थे।
Comments System WIDGET PACK