बढ़ सकता है धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य

नई दिल्ली, 1 जुलाई-(भाषा)
सरकार 2019 के अाम चुनाव से पहले किसानों को लुभाने के लिए खरीफ फसल में लिये धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 200 रूपये बढ़र्किंर 1,750 रूपये प्रति क्विंटल कर सकती है। सूत्रों ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि 13 अन्य खरीफ फसलों के एमएसपी में भी अच्छी वृद्धि किये जाने का अनुमान है। इस संबंध में इस सप्ताह में निर्णय लिये जाने का अनुमान है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि मंत्रिमंडल अागामी बैठक में खरीफ फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य उसके उत्पादन खर्च का कम-से-कम डेढ़ गुना तक बढ़ाने को मंजूरी देगी।
Comments System WIDGET PACK