मानसून ने केरल में दी दस्तक

monsoon in Kerala

नई दिल्ली, 28 मई-(भाषा)
मौसम संबंधी विश्लेषण व पूर्वानुमान जारी करने वाली निजी कंपनी स्काइमेट ने कहा कि दक्षिण पश्चिम मानसून ने अाज केरल में दस्तक दे दी। इसके साथ  देश में दक्षिण पश्चिम मानसूनी बरसात का मौसम शुरू हो गया है। लेकिन भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (अाईएमडी) ने अपने अाज सुबह 8 बजकर 15 मिनट वाले मौसम बुलेटिन में कहा कि मानसून अगले 24 घंटे में केरल पहुँचेगा। स्काइमेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जतिन सिंह ने पीटीअाई/भाषा से कहा, `केरल में मानसून जैसी स्थितियाँ है और हम कह सकते हैं वार्षिक वर्षा के मौसम का अागाज हो गया है।'
इससे पहले स्काइमेट ने अपने पूर्वानुमान में कहा था कि मानसून 28 मई को केरल में प्रवेश करेगा, जबकि अाईएमडी का अनुमान था कि मानसून 29 मई को दस्तक देगा। अाईएमडी के अतिरिवÌत महानिदेशक मृ्त्युंजय महापात्र ने कहा कि मानसून के अगले 24 घंटे में केरल पहुँचने की उम्मीद है। मौसम विभाग के मुताबिक, यदि 10 मई के बाद, केरल में स्थापित 14 मौसम निगरानी केंद्रों में से 60 प्रतिशत में लगातार दो दिन 2.5 मिली मीटर या उससे अधिक की वर्षा लगातार दो दिन तक दर्ज की जाती है, तो दूसरे दिन केरल में मानसून के प्रवेश की घोषणा की जा सकती है। यह मानसून अाने के मुख्य मानदंडों में से एक है।
Comments System WIDGET PACK