रेलवे के निजीकरण की योजना नहीं : पीयूष

No plans to privatize railways

 नई दिल्ली, 11 जून-(भाषा)
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि रेलवे को निजी हाथों में सौंपने की कोई योजना नहीं है। गोयल ने कहा कि ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है और भविष्य में भी ऐसा नहीं होगा। वह अाज एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे, जिसमें उन्होंने बीते चार वर्ष में अपने मंत्रालय की उपलब्धियाँ गिनाईं। उन्होंने कहा कि चलिए इसे एकदम स्पष्ट कर देते हैं कि रेलवे का अभी या कभी भी निजीकरण करने की कोई योजना नहीं है। रेलवे, प्रोद्यौगिकी अद्यतन जैसे क्षेत्रों में विदेशी निवेश को अामंत्रित कर रहा है, लेकिन इसके कारण राष्ट्रीय परिवहन को निजी हाथों में  सौंपने की चिंताएँ भी उभर रही हैं। रेलवे संघों ने मंत्रालय से इस पर स्थिति साफ करने की माँग की थी। अपने मंत्रालय की उपलब्धियां गिनाते हुए गोयल ने कहा कि नई लाइन बिछाने की औसत रफ्तार 59 फीसदी बढ़ गई है। वर्ष 2009 से 2014 के बीच यह प्रतिदिन 4.1 किमी थी, जो 2014-2018 के बीच बढ़कर प्रतिदिन 6.53 किमी हो गई।
बुलेट ट्रेन परियोजना के बारे में गोयल ने कहा कि वह पटरी पर है। उन्होंने कहा कि इस देश में किसी भी विकास परियोजना या नए विचारों के साथ कोई न कोई मुद्दे जुड़े होते हैं, लेकिन हमें उनके समाधान निकालकर अागे बढ़ना होगा। उन्होंने दो मोबाइल एप्लिकेशन भी लांच की। इनमें से एक है रेल मदद और दूसरे मेन्यू अॉन रेल्स।
Comments System WIDGET PACK