छत्तीसगढ़ में सीएम पर फैसला अभी नहीं

नई दिल्ली-मध्य-प्रदेश और राजस्थान में सीएम का ऐलान करने के बाद छत्तीसगढ़ के सीएम पद पर कांग्रेस में पेच फंसा हुअा है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य-प्रदेश और राजस्थान की तरह अाज भी ट्विटर पर छत्तीसगढ़ के सभी सीएम दावेदारों के साथ तस्वीर तो जारी कर दी है, लेकिन सीएम कौन होगा इस पर पार्टी ने अभी तक कुछ नहीं कहा है। पार्टी नेता पी.एल. पुनिया ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि रविवार को 12 बजे रायपुर में विधायक दल की बैठक बुलाई गई है, इस बैठक में सीएम के नाम पर अंतिम मुहर लगेगी। पुनिया ने बताया कि इसके बाद 17 दिसंबर को रायपुर के साइंस कॉलेज के ग्राउंड में सीएम का शपथ ग्रहण समारोह होगा। राहुल ने सीएम पद के दावेदारों के साथ तस्वीर ट्वीट करते हुए रीड हॉफमैन को कोट करते हुए लिखा, `अगर अाप अकेले खेल रहे हैं, तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि अापकी रणनीति कितनी शानदार हैं, अाप हमेशा एक टीम से हार जाएँगे।' इससे पहले राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री पद के चार संभावित उम्मीदवारों- टी.एस. सिंह देव, ताम्रध्वज साहू, भूपेश बघेल और चरण दास महंत से अपने अावास पर मुलाकात की और उनसे मंत्रणा की। इस बैठक में कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी के छत्तीसगढ़ मामलों के प्रभारी पी.एल. पुनिया भी शामिल हुए। सूत्रों ने बताया कि यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी और प्रियंका वाड्रा भी इसमें मौजूद थीं। छत्तीसगढ़ के लिए कांग्रेस अध्यक्ष की यह तीसरे दौर की बातचीत थी। राज्य में पार्टी ने 15 साल बाद दो तिहाई बहुमत के साथ दोबारा सत्ता हासिल की है। कांग्रेस अालाकमान पहले ही राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में अशोक गहलोत और मध्य-प्रदेश के लिए कमलनाथ के नाम पर स्वीकृति दे चुका है।
Comments System WIDGET PACK