वेश्यालय संचालक के खिलाफ पीडी एक्ट

हैदराबाद, 5 जुलाई-(मनीष सिंह)
शातिर वेश्यालय संचालक प्रदीप सरकार उर्फ प्रदीप उर्फ संजू के खिलाफ राचकोंडा की नरेडमेट पुलिस ने पीडी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।

राचकोंडा पुलिस अायुक्त महेश मुरलीधर भागवत ने बताया कि मूलतः कोलकाता निवासी प्रदीप 12 वर्ष पूर्व अपनी पत्नी व बच्चों के साथ रोजगार की तलाश में हैदराबाद अाया और यहाँ कपड़ों का व्यापार करने लगा। व्यापार में अाय अधिक न होने के कारण बीएचईल निवासी मलिक के साथ मिलकर वह पिछले दो वर्ष से शहर के विभिन्न इलाके में मकान किराये पर लेकर अन्य शहरों से युवातियों को लाकर उनसे वेश्यावृत्ति करवा रहा था।

इसके लिए वह ग्राहक से एक हजार रूपये लेता था और 500 रूपये वेश्यावृत्ति करने वाली युवती को दे रहा था। गत 26 जून को नरेडमेट पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके पास से 7,100 रूपये की नकदी, 6 सेलफोन बरामद कर उसे चेर्लापल्ली जेल भेज दिया था। उसकी बढ़ती अापराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए ही उसके खिलाफ पीडी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Comments System WIDGET PACK