अनियमितताओं की जाँच सीबीआई से कराने की माँग को लेकर याचिका दायर

हैदराबाद- आंध्र-प्रदेश राज्य में 108 एम्बुलेंस वाहनों की खरीदी, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य केन्द्र, निःशुल्क डायग्नोस्टिक सेंटर, चन्द्रन्ना संचार चिकित्सा केन्द्र, एपी मेडटेक लिमिटेड, प्री-मॉडल आदि विभागों में बड़े पैमाने पर हुए भ्रष्टाचार की जाँच सीबीआई से करवाने की माँग करते हुए उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई।

याचिका में बताया गया कि इससे पूर्व यही शिकायत एसीबी से की गई। एसीबी अधिकारियों ने इस मामले की ऊपरी तौर पर जाँच कर घोषणा की कि कोई अनियमितता नहीं हुई। यह याचिका पूर्वी गोदावरी जिले के प्रजा धन परिरक्षण समिति के अध्यक्ष इंदुपुरी वेंकटरामा राजू ने दायर की। इस पर सुनवाई करने  के बाद न्यायाधीश न्यायमूर्ति ए. राजशेखर रेड्डी ने आंध्र-प्रदेश सरकार के एसीबी के महानिदेशक, केन्द्रीय स्वास्थ्य विभाग, केन्द्रीय गृह विभाग के सचिवों तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को नोटिस जारी किया। मामले की सुनवाई दशहरे की छुट्टियों के बाद होगी।


Comments System WIDGET PACK