नियमों को ताक पर रखकर जेल प्रशासन ने सलमान खान को 6 लोगों से मिलाया

अारटीअाई रिपोर्ट में हुअा खुलासा
जयपुर, 1 जुलाई-(एजेंसियाँ)
अाखिरकार जोधपुर जेल प्रशासन ने एक अारटीअाई कार्यकर्ता द्वारा उन्हें जानकारी नहीं देने को लेकर अदालत में जाने का एलान किए जाने के बाद सलमान खान से जुड़ी जानकारी उन्हें उपलब्ध करवा ही दी। बैंगलोर के अारटीअाई कार्यकर्ता नरसिम्हा मूर्ति ने जोधपुर जेल से कांकाणी हिरन शिकार मामले में सजा मिलने के बाद सलमान खान से जेल में मिलने अाए लोगों की जानकारी माँगी थी, लेकिन मामले के हाई प्रोफाईल होने के चलते जोधपुर जेल प्रशासन ने सलमान खान को पत्र लिखकर इसकी इजाजत मांगी थी, जिसे लेकर जमकर बवाल मचा था

और जोधपुर जेल में नियमों को ताक पर अपने यहाँ कैदी रहे सलमान खान को पत्र लिखकर इसकी अनुमति माँगी थी कि यह जानकारी याचिकर्किंर्ता को दी जाए या नहीं, इस पर जब अापत्ति दर्ज कराती हुई तो याचिकर्किंर्ता नरसिम्हा मूर्ति ने अदालत जाने की बात कही, तो जोधपुर जेल ने अब पूछी गयी जानकारी उन्हें उपलब्ध करवा दी गई है।

दरअसल 6 अप्रैल 2018 को जिस दिन सलमान खान को 5 साल की सजा के बाद जेल भेजा गया उसके बाद एक ही दिन में उनसे 6 लोग मिलने अाए, जिसमे उनके वकील अानंद देसाई और चंद्रिमा मिता के साथ अभिनेत्री प्रीटी जिंटा, उनकी बहन अलविरा अग्निहोत्री, अार्पिता खान शर्मा और दोस्त गुरूमीत सिंह शामिल है। चौकाने वाली बात यह है की जेल में नियमों के अनुसार 15 दिन में केवल 3 लोगों को ही किसी भी सजायाफ्ता कैदी से मिलने की इजाजत होती है,

लेकिन सलमान खान के मामले में एक ही दिन में 6 लोगों को उनसे मिलने की इजाजत दी गई, उसमे से भी प्रिति जिंटा ने तो मेल पर जेल प्रसाशन से सलमान खान से मिलने की इजाजत ली थी, जबकि नियमानुसार लिखित में जेल प्रसाशन से इसकी अनुमति लेनी पड़ती है। इसके अलावा सजायाफ्ता कैदी से केवल 15 मिनट की मुलाकात का ही वक़्त दिया जाता है, लेकिन जो लोग सलमान खान से मिले थे उन्हें 20 मिनट से लेकर 45 मिनट तक मिलने का वक़्त दिया गया।
Comments System WIDGET PACK