सारे अारोपों का नागपुर में जवाब दूँगा : प्रणव

Pranab RSS Nagpur
कोलकाता, 2 जून
अारएसएस के नागपुर में होने वाले कार्यक्रम में जाने को लेकर पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखजाa ने चुप्पी तोड़ दी है। पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि वह नागपुर में ही जवाब देंगे। एक पत्रिका को दिए एक इंटरव्यू में प्रणव मुखजाa ने कहा, `जो कुछ भी मुझे कहना है, मैं नागपुर में कहूँगा। मुझे कई पत्र अाए और कई लोगों ने फोन किया, लेकिन मैंने किसी का जवाब नहीं दिया है।'
बता दें कि जय राम रमेश और सीके जाफर शरीफ जैसे कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताअों ने प्रणव मुखजाa को पत्र लिखकर कार्यक्रम में जाने के फैसले पर फिर से विचार करने को कहा है। जयराम रमेश ने बताया कि उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति को लिखा कि उन जैसे विद्वान और सेक्युलर व्यक्ति को अारएसएस के साथ किसी तरह की नजदीकी नहीं दिखानी चाहिए। अारएसएस के कार्यक्रम में जाने का देश के सेकुलर माहौल पर बहुत गलत असर पड़ेगा। वहीं केरल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रमेश चेन्नीथाला ने कहा कि अारएसएस के कार्यक्रम में जाने का पूर्व राष्ट्रपति का फैसला सेक्युलर विचारधारा के लोगों के लिए झटके की तरह है। चेन्नीथाला ने कहा प्रणव मुखजाa को संघ के कार्यक्रम में नहीं जाना चाहिए। जयराम रमेश ने कहा, `अचानक ऐसा क्या हुअा कि प्रणव मुखजाa जैसे महान नेता, जिन्होंने हमारा मार्गदर्शन किया, अब अारएसएस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनकर जाएँगे।' वहीं पूर्व वित्त-मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा, `अब जब उन्होंने न्योते को स्वीकार कर लिया है, तो इस पर बहस का कोई मतलब नहीं है कि उन्होंने क्यों स्वीकार किया। उससे ज्यादा अहम बात यह कहनी है कि सर अापने न्योते को स्वीकार किया है, तो वहाँ जाइए और उन्हें बताइए कि उनकी विचारधारा में क्या खामी है।'
Comments System WIDGET PACK