भारत दौरे पर अा रहे हैं द. कोरिया के राष्ट्रपति

President of South Korea to visit India 3July2018
नई दिल्ली, 2 जुलाई-(भाषा)
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन अगले सप्ताह अाठ जुलाई को भारत दौरे पर अा रहे हैं जहाँ वह भारतीय शीर्ष नेतृत्व के साथ द्विपक्षीय, क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर साझा हितों से जुड़े विषयों पर चर्चा करेंगे। विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, मून अाठ जुलाई से 11 जुलाई तक भारत की राजकीय यात्रा पर रहेंगे।  अपनी यात्रा के दौरान मून भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक करेंगे। दोनों नेताअों के बीच द्विपक्षीय, क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों समेत साझा हितों से जुड़े विषयों पर व्यापक चर्चा होगी। इसमें दोनों देशों के विशेष सामरिक संबंधों को और मज़बूत बनाने पर ज़ोर दिया जायेगा। दोनों देशों के बीच अार्थिक सहयोग पर चर्चा होने की उम्मीद जताई जा रही है। उल्लेखनीय है कि मून की यह पहली भारत यात्रा होगी। दक्षिण कोरिया ने वर्ष 1973 में भारत के साथ औपचारिक संबंध स्थापित किये थे।
Comments System WIDGET PACK